Home Ministry On Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार होना है. ऐसे में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्मारक बनाने का फैसला किया.
Home Ministry On Manmohan Singh : गृह मंत्रालय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगा. इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में स्मारक बनाने को लेकर कांग्रेस के आरोपों के बीच गृह मंत्रालय ने इसको लेकर तस्वीर साफ कर दी हैं.
विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना
स्वर्गीय मनमोहन सिंह के स्मारक के संबंध में गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध मिला है. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. गृह मंत्रालय ने इसे लेकर कहा कि ट्रस्ट का गठन किये जाने के बाद स्थान आवंटित किया जाएगा. इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और दूसरी औपचारिकताएं पूरी की जा सकती है.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार की ओर से स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है.
मुद्दे पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटन को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार की ओर से स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है. इसे लेकर BJP के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. उन्होंने आगे कहा कि मनमोहन सिंह गांधी नेहरू परिवार के बाहर के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 10 साल तक प्रधानमंत्री का पद संभाला और मैं ये भी याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने नेहरू गांधी परिवार के बाहर के किसी भी प्रधानमंत्री को सम्मान नहीं दिया. कम से कम आज इस दुःख की घड़ी में राजनीति करना बंद कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: खाने और किताबों के शौकीन थे मनमोहन सिंह, जानें उनकी पसंदीदा जगह, जहां वो बिताते थे समय