Flood Affected State : मॉनसून के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा होने से देश के कई राज्य बाढ़ से प्रभावित हो गए. अब स्थिति को देखते हुए केंद्र ने वित्तीय सहायता देने का एलान किया है.
01 October, 2024
Flood Affected State : मॉनसून के दौरान कई राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने चिंता जताई और बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों को आर्थिक मदद देने का एलान किया है. यह मदद राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) से केंद्रीय हिस्से के रूप में 5,858.60 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
कई राज्यों को दी गई वित्तीय मदद
केंद्र की तरफ से मदद देने के बाद अधिकारियों ने बताया कि इस धनराशि में से महाराष्ट्र को 1,492, आंध्र प्रदेश को 1,036 , असम को 716, बिहार को 655.60, गुजरात को 600, पश्चिम बंगाल को 468 और तेलंगाना को 416.80 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश को 189.20, केरल को 145.60, मणिपुर को 50, त्रिपुरा को 25, सिक्किम को 23.60, मिजोरम को 21.60 और नागालैंड को 19.20 करोड़ रुपये की दिए गए हैं. यह राशि केंद्र ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान हुई भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों के लिए रिलीज की गई है.
केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी
केंद्र सरकार के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभावित हुए आम लोगों के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. दूसरी तरफ असम, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, गुजरात, केरल, तेलंगाना, त्रिपुरा और नागालैंड में बाढ़ से हुए नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (IMCT) भेजे गए हैं. इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द ही IMCT की टीम भेजी जाएगी.
रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी अधिक सहायता
बताया जा रहा है कि आकलन की रिपोर्ट सामने आने के बाद आपदा प्रभावित राज्यों को NDRF से अतिरिक्त वित्तीय सहयता मुहैया कराई जाएगी. बता दें कि इस साल 21 राज्यों को 14,958 करोड़ रुपये की राशि पहले से ही जारी की जा चुकी है. इसमें SDRF से 21 राज्यों को 9,044.80 करोड़ रुपये, NDRF से 15 राज्यों को 4,528.66 करोड़ रुपये और राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDMF) से 11 राज्यों को 1,385.45 करोड़ रुपये दिए गए थे. वित्तीय सहायता के अलावा केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF, सेना और वायु सेना भी तैनात की थी.
यह भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ का तांडव, 16 जिलों के 10 लाख लोग प्रभावित; CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण