Election Commission: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और राज्य पुलिस प्रमुख से आधिकारिक तबादलों और आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में उसके आदेशों का पालन नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा है.
27 September, 2024
Election Commission: चुनाव आयोग (EC) ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव (CS) और पुलिस महानिदेशक (DGP) से पूर्व में किए गए आधिकारिक तबादलों और आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में उसके आदेशों का पालन नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. चुनाव आयोग ने कहा कि 31 जुलाई को अपने गृह राज्यों या अपने मौजूदा पदों पर तीन साल से ज्यादा की सेवा दे चुके पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित करने के आदेश के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने परियोजना पूरी नहीं की. EC ने कहा कि अनुपालन रिपोर्ट 31 अगस्त तक जमा की जानी थी, लेकिन DGP ने इसे आंशिक रूप से ही जमा किया जबकि मुख्य सचिव ने अभी तक पूरा जवाब जारी नहीं किया है.
CEC ने नाराजगी की व्यक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने राज्य प्रशासन की गैर-अनुपालन पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि इस देरी से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के प्रयासों को नुकसान हुआ है. बता दें कि मुंबई में 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ पूरे महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे राजस्व अधिकारियों का तबादला जानकारी के अनुसार नहीं किया गया.
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को हो रहा खत्म
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है. हालांकि, उम्मीद है कि उससे पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने के लिए EC तारीखों की घोषणा कर सकता है. चुनाव आयोग अभी महाराष्ट्र में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राज्य में है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं नूंह से चुनाव लड़ने वाली राबिया किदवई? चुनाव से पहले एक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम