Cabinet Decision 2025: नए साल के पहले दिन सरकार ने किसानों के लिए तिजोरी खोल दी है. किसानों को DAP पुरानी कीमत पर यानी 1350 रुपए प्रति बैग मिलता रहेगा.
Cabinet Decision 2025: नए साल के पहले दिन ही केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तिजोरी खोल दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने किसानों से जुड़ी योजनाओं के लिए 69,515 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. इसमें DAP यानी डाय-अमोनियम फॉस्फेट और फसल बीमा जैसी योजनाएं शामिल हैं.
1350 रुपए प्रति बैग मिलता रहेगा DAP
नए साल के पहले दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती मूल्य पर DAP की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अगले आदेश तक NBS सब्सिडी के अलावा 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से DAP पर उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके लिए बजट में 3,850 करोड़ का आवंटन किया जाएगा. ऐसे में किसानों को DAP पुरानी तय कीमत पर यानी 1350 रुपए प्रति बैग मिलता रहेगा.
बता दें कि फसल की बेहतर उपज के कारण वर्ल्ड मार्केट में DAP की कीमत कीमत तेजी से बढ़ रही है. सरकार की ओर जारी बयान में कहा कि NBC योजना के तहत किसानों को सब्सिडी वाले मूल्यों पर उर्वरकों के 28 ग्रेड उपलब्ध कराए जाते हैं. ऐसे में पिछले साल से सरकार ने इसकी कीमत को स्थिर रखा है. इससे किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर DAP मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: चेतना… जिंदगी की जंग हार गई बच्ची! 10 दिन बाद 170 फीट गहरे बोरवेल से निकाला गया शव
फसल बीमा योजना को रखा जाएगा जारी
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को जारी रखने की अनुमति दे दी है. इसके लिए 2021-22 से 2025-26 तक 69,515.71 करोड़ रुपये का खर्च निर्धारित किया गया. केंद्र सरकार के निर्णय से साल 2025-26 तक देश भर के किसानों को फसलों के जोखिम कवरेज में मदद मिलती रहेगी.
YES-TECH मैनुअल और WINDS पोर्टल की मदद से अभी सरकार 30 फीसदी मदद ले रही है. साथ ही इसके प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का सटीक आकलन और मौसम डेटा प्रबंधन के लिए FIAT के निर्माण को भी मंजूरी दी है. FIAT को YES-TECH मैनुअल और WINDS से साथ ही इस्तेमाल किया जाएगा. इससे फसल कटाई प्रयोग और संबंधित मुद्दे धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh होगा सुरक्षित और व्यवस्थित, योगी सरकार ने बनाया खास प्लान, पढ़ें पूरी खबर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram