Bypoll 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 राज्यों की 24 विधानसभा सीट और केरल की एक लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
Bypoll 2024: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.
झारखंड (Jharkhand) में 66 उम्मीदवारों के नामों का एलान करने के साथ ही पार्टी ने 8 राज्यों की 24 विधानसभा सीट और केरल की एक लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
BJP ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी के खिलाफ भी लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार का एलान कर दिया है.
Bypoll 2024: वायनाड सीट से नाव्या हरिदास को टिकट
BJP ने केरल की वायनाड (Wayanad) सीट से नव्या हरिदास (Navya Haridas) को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि इस लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
वहीं, असम, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें से 47 सीटों (यूपी की मिल्कीपुर को छोड़कर) पर उपचुनाव के कार्यक्रमों का एलान कर दिया गया है.
13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट और 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर झारखंड में पहले चरण के साथ ही 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.
सभी चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इसी को लेकर सभी पार्टियों के सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों का एलान करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM-कांग्रेस, NDA में भी सीट शेयरिंग फाइनल
केरल (Kerala)
वायनाड (लोकसभा सीट) से नव्या हरिदास
पाल्लकाड़ से श्री कृष्ण कुमार
चेलक्कारा (SC) से के बालाकृष्णन
असम(Assam)
ढोलाई (SC) से निहार रंजन
बेहाली से दिगंता घाटोवर
सामगुरी से दीप्लु रंजन शर्मा
बिहार (Bihar)
तरारी से विशाल प्रशांत
रामगढ़ से अशोक कुमार
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
रायपुर सिटी दक्षिण से सुनील सोनी
कर्नाटक (Karnataka)
शिग्गांव से भरत बसवराज बोम्मई
संदूर से बंगारू हनुमंत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
विजयपुर से रामनिवास रावत
बुधनी से रमाकांत भार्गव
राजस्थान (Rajasthan)
झुंझुनू से राजेंद्र भांबू
रामगढ़ से सुखवंत सिंह
दौसा से जगमोहन मीणा
देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर
खींवसर से रेवंत राम डांगा
सलूंबर (ST) से शांता देवी मीणा
पश्चिम बंगाल (West Bengal)
सितई (SC) से दीपक कुमार रॉय
मादारीहाट (ST) से राहुल लोहार को
नैहाटी से रूपक मित्रा
हारोआ से बिमल दास
मेदिनीपुर से सुभाजित रॉय
तालडांगरा से अनन्या रॉय चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: अब हरियाणा से Congress के लिए बुरी खबर, लालू के समधी ने छोड़ी पार्टी; नाराजगी पर सस्पेंस