Budget Session 2025: सदन में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की.
Budget Session 2025: सदन में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई. अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार के साथ ही अपनी पार्टी को भी जमकर सुनाया. राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी समस्या का समाधान न तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार कर पाई और न ही BJP के नेतृत्व वाली NDA की सरकार.
VIDEO | Budget Session: "I heard pretty much the same address this time as the one delivered last time and the time before that": Rahul Gandhi (@RahulGandhi) replies to Motion of Thanks to President's address.#BudgetSessionWithPTI #Budget2025WithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2025
(Full video available on… pic.twitter.com/YX3ZkxyDOE
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोला हमला
सबसे पहले लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा सदस्य रामवीर बिधूड़ी ने सदन में पेश किया.इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा काट दिया. सदन में बढ़ते हंगामे को देखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि अभी प्रश्नकाल है. दूसरे किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती. अपने सवाल रखें. विपक्षी सांसद सदन में महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करने की मांग कर रहे थे.
इस पर ओम बिरला ने नाराज होते हुए कहा कि आपको जनता ने यहां सवाल पूछने भेजा है या मेज तोड़ने के लिए, अगर मेज तोड़ने भेजा है तो और जोर से मारिए. विपक्ष के शोरगुल के बीच लोकसभा में 18 प्रश्न उठाए गए हैं. इसके बाद राहुल गांधी का संबोधन शुरू हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना. वह पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं. आज मैं वह बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें: बिहार में लिट्टी-चोखा ने बढ़ाई सियासी गर्मी! जीतन मांझी की पार्टी में क्यों हो रही चिराग की चर्चा?
राहुल गांधी के संबोधन की बड़ी बातें
- देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है. ऐसे में मेक इन इंडिया प्रोडक्ट लेकर आए, यह अच्छा आइडिया है, लेकिन यह आखिर में फेल हो गया.
- पिछले 60 सालों में सबसे कम इंफ्रास्टक्चर हुआ
- मैं इस देश के युवाओं को बताना चाहता हूं कि देश में रिवोल्यूशन आने वाला है.
- हम देश के रूप में उत्पादन को सही रखने में विफल रहे और इसे चीनियों को सौंप दिया.
- चाइनीज फोन, बांग्लादेशी शर्ट से पैसा चीन में जाता है.
- चीन भारत से 10 साल आगे है और वह टेक्नोलॉजी में भी आगे है.
- चीन के पास ऐसा सिस्टम के दम पर चीनी सेना हमारी सरहद के अंदर घुसी है.
- चाइनीज मोटर, चाइनीज बैटरी और चाइनीज ऑप्टिक का कब्जा.
- हमारी सीमा में चीन घर बना रहा है और पता नहीं क्या वजह है कि हमारे आर्मी चीफ उनसे बातचीत कर रहे हैं.
- चीफ ऑफ डिफेंस कह रहे हैं कि चीन ने घुसपैठ कर लिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बात से इन्कार किया.
- पिछले बजट में हलवा बांटने वाली फोटो थी, इस बार वह भी नहीं दिखाई गई.
- इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स, AI का इस्तेमाल चार टेक्नोलॉजी गतिशीलता में बदलाव ला रही हैं.
- वोटों को सुरक्षित किए बिना संविधान की रक्षा नहीं हो सकता.
- इलेक्शन कमीशन पर मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं सिर्फ यह कह रहा हूं कि इसमें कुछ न कुछ गड़बड़ है.
- चुनाव से पहले BJP ने कहा था कि 400 पार और संविधान बदल देंगे. अब देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री को संविधान के सामने झुकना पड़ा.
- समाज में हिंसा, घृणा के लिए जगह नहीं होनी चाहिए, इससे देश नष्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: राहुल के तीखे हमलों से सहमे केजरीवाल! जानें दोनों के बीच 14 साल पुरानी दुश्मनी की कहानी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram