Budget Session 2025: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई. पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी नेताओं के आरोपों का जवाब दिया.
Budget Session 2025: सदन में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी नेताओं के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस से सबका विकास-सबका साथ पर अपेक्षा करना बेमानी है. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण भारत की उपलब्धियों, दुनिया के अपेक्षाओं और सामान्य मानवीय का विकसित भारत बनाने का संकल्प पर विस्तार से चर्चा की. वह हम सब के लिए भविष्य का मार्गदर्शन था.
VIDEO | "The President, in her speech, had a detailed discussion about India's achievements, world's expectations from India, about the self-confidence of India's common man and resolve of Viksit Bharat…" says PM Modi as he replies to the discussion in Rajya Sabha on the Motion… pic.twitter.com/1AI1ZcWCI6
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
- सबका साथ सबका विकास हम सबका दायित्व. कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास की उम्मीद करना गलती. कांग्रेस जैसा बड़ा दल एक परिवार का समर्पित हो गया.
- नेशन फर्स्ट की भावना को ही अपनी नीतियों में मापदंड माना है. पहले तुष्टीकरण हर चीज में था और यही कांग्रेस की राजनीति की औषधि बन गई थी. स्वार्थनीति राजनीति ने घोटाला कर रखा था.
- कांग्रेस को मजबूरी में जय भीम बोलना पड़ता है. इतिहास पर नजर डाले तो बाबा साहेब अंबेडकर के साथ कांग्रेस को कितनी नफरत रही, इसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं. उन्होंने बाबा सहेब को भारत रत्न के काबिल नहीं समझा.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, पीएम मोदी ने आरोपों पर दिया जवाब, जानें संबोधन की बड़ी बातें
VIDEO | "The President, in her speech, had a detailed discussion about India's achievements, world's expectations from India, about the self-confidence of India's common man and resolve of Viksit Bharat…" says PM Modi as he replies to the discussion in Rajya Sabha on the Motion… pic.twitter.com/1AI1ZcWCI6
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
- कांग्रेस रंग बदलने में बड़ी माहिर और कांग्रेस का मूलमंत्र है कि दूसरे की लकीर छोटी करना. देश की सबसे पुरानी पार्टी की दुर्दशा दूसरों की लकीर छोटी करने के कारण हुई. मैं बिना मांगे सलाह दे रहा हूं कि आप अपनी लकीर बड़ी करने की कोशिश करें और आपको दस मीटर दूर आने का मौका मिलेगा. SC/ST समुदाय की आर्थिक लाचारी को कांग्रेस ने उसे गहरा संकट बनाया.
- UCC के जरिए संविधान निर्माताओं की भावनाओं का आदर कर रहे. हमें संविधान निर्माताओं की भावनाओं से प्रेरणा लेनी थी, लेकिन कांग्रेस ने संविधान निर्माताओं की भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी.
- सीमावर्ती गांवों को बैकवर्ड विलेज कहके छोड़ दिया गया था और हमने उन्हें फर्स्ट विलेज बनाया. कांग्रेस ने संविधान में संशोधन, फ्रीडम ऑफ स्पीच को कुचला. देश ने इमरजेंसी का दौर भी देखा.
- दुष्यंत की कविता ‘तमाशा करने वालों को क्या खबर हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है’ के जरिए बोला हमला. मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी को जवाहर लाल नेहरू ने जेल में डाला.
- शाही परिवार के लिए लाखों परिवार बर्बाद किए गए. खुद को तीस मार खां मानने वालों को घुटने टेकने पड़े.
- गोपलदास नीरज की कविता के बहाने बोला हमला.
‘है बहुत अंधियारा अब सूरज निकलना चाहिए जिस तरह से भी हो, यह मौसम बदलना चाहिए.’ - अटल बिहारी बाजपेयी की कविता के बहाने बोला हमला.
‘मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, सूरज निकलेगा, अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा.’ - देश कांग्रेस के पंजे से मुक्त होकर आज देश चैन की सांस ले रहा है.
यह भी पढ़ें: भारतीयों की वतन वापसी के बाद सदन में हंगामा, विदेश मंत्री ने प्रवासियों को लेकर दी जानकारी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram