Budget Session 2025: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया.
Budget Session 2025: सदन में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को चर्चा की शुरुआत हुई थी. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्षी नेताओं के आरोपों का जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश के लोगों ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का अवसर दिया है. इसलिए मैं लोगों का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- उन्होंने कहा कि एक प्रकार से 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है. समय तय करेगा कि 20वीं सदी की आजादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 साल में क्या हुआ और कैसे हुआ.
- राष्ट्रपति के संबोधन में देश के सामने भविष्य के 25 वर्ष और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने वाली बात.
- राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती और नया विश्वास पैदा करने वाला है. 25 करोड़ देशवासी गरीबी को परास्त करके गरीबी से बाहर आए. 5 दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने होंगे और 25 करोड़ गरीब गरीबी को हरा कर बाहर निकले.
- हमारी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया.
- बारिश में कच्ची छत के नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है और यह हर कोई नहीं समझ सकता. गरीबों के घर फोटो सेशन कराने वालों को राष्ट्रपति की बात बोरिंग लगेगी ही. कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर स्टाइलिश शॉवर्स पर है. हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर.
- विपक्षी दलों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका गुस्सा समझ सकता हूं. हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे और उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन हो गया था. पहले दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांवों में 15 पैसा पहुंचता था.
VIDEO | Replying in Lok Sabha to the discussion on the Motion of Thanks on the President's Address, PM Modi (@narendramodi) says: "Yesterday and today, all the honourable members expressed their views on Motion of Thanks. It is natural and a tradition of democracy, there was… pic.twitter.com/bOWcPh7gOM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
- हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता के खाते में जमा किया
- देश का दुर्भाग्य देखिए सरकारें कैसी चलाई गईं और किसके लिए चलाई गईं. जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है, तब लोग कुछ भी बोलते हैं. हताशा फैल जाती है तब भी बहुत कुछ बोलते हैं.
- स्वच्छता अभियान का विपक्ष ने मजाक उड़ाया गया.
- इथेनॉल ब्लेंडिंग से पेट्रोल-डीजल की आय कम हुई. पहले इतने लाखों के घोटाले. 10 साल हो गए. घोटाले न होने से भी लाखों करोड़ रुपए बचे हैं.
- हमने पैसों का इस्तेमाल शीशमहल बनाने में नहीं किया.
- इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट 1.80 लाख करोड़ था. अब बजट बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये का हो गया.
- जनऔषधि केंद्र में 80 फीसदी डिसकाउंट से जनता के 30 हजार करोड़ रुपए बचे.
- LED, PM सूर्य घर योजना, मुफ्त अनाज, सॉइल हेल्थ कार्ड से आम जनता के खर्च में बचत हुई.
- हमने न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को ओपन किया.
VIDEO | "A lot of fun was made of our cleanliness drive, as if we committed a crime… what all was said. But today, I can say with satisfaction that in the recent years, we got Rs 2,300 crore by just selling the scrap from offices. Mahatma Gandhi used to talk about the… pic.twitter.com/Ts4D1Lslwd
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
- AI, 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, वर्चुअल रियलटी और गेमिंग के लिए भी प्रयास करते हैं. क्रिएटिविटी वर्ल्ड का कैपिटल भारत क्यों नहीं बने. बजट में 50 हजार टिंकरिंग लैब्स का प्रावधान किया गया.
- गुजरात के 50 साल होने पर जितने भी गवर्नर के भाषण हुए, सबको ही एक पुस्तक के रूप में तैयार किया जाए
- साल 2014 में जब हम आए तब मान्य विपक्ष नहीं था. हमारा संविधान को मानने का चरित्र था.
- हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं. हम एकता को सर्वोपरि रखते हैं
- आज इलेक्शन कमीशन बनता है, तो अपोजिशन लीडर उस प्रक्रिया में शामिल होता है.
खबर अपडेट की जा रही है…
यह भी पढ़ें: अभिभाषण पर चर्चा, राहुल ने UPA के साथ NDA सरकार को घेरा, चीन पर भी दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: जयशंकर के अमेरिका दौरे पर राहुल का झूठ! विदेश मंत्री ने खुद दिया जवाब, जानें क्या है मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram