कठुआ-पठानकोट बार्डर पर BSF ने बुधवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. भारत में घुसपैठ करते एक घुसपैठिए को BSF के जवानों ने मार गिराया. BSF की कार्रवाई से पाकिस्तानी घुसपैठियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है.
JAMMU: कठुआ-पठानकोट बार्डर पर BSF ने बुधवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. भारत में घुसपैठ करते एक घुसपैठिए को BSF के जवानों ने मार गिराया. BSF की कार्रवाई से पाकिस्तानी घुसपैठियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है. भारतीय जवानों ने पूरे इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है. पंजाब के पठानकोट में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार सुबह BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया.
एक शख्स पठानकोट के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान सीमा पर गश्त कर रहे BSF के जवानों की नजर उस पर पड़ी. जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज करते हुए लगातार आगे बढ़ता रहा. ऐसे में खतरे को भांपते हुए BSF के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया.
26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर BSF जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधियां देखीं. वह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. गश्त कर रहे जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा. ऐसे में भारत की सुरक्षा को देखते हुए जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया. BSF के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के समक्ष इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः 48 घंटे से ज्यादा का समय बीता, फिर भी SLBC टनल में फंसे कर्मचारियों से नहीं हुआ संपर्क, जानें हालात