सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (7 मार्च) को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी.जवानों ने एक तस्कर को मार गिराया. दोनों तरफ से चली गोलीबारी में एक BSF जवान भी घायल हो गया.
Siliguri: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (7 मार्च) को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी.जवानों ने एक तस्कर को मार गिराया. दोनों तरफ से चली गोलीबारी में एक BSF जवान भी घायल हो गया. घटना शुक्रवार तड़के दार्जिलिंग जिले के खालपारा गांव के पास हुई. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि 15-20 बांग्लादेशी तस्करों का एक समूह अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर तक घुस आया था.
प्रवक्ता ने कहा कि इन लोगों के साथ कुछ भारतीय तस्कर भी शामिल थे, जो मवेशियों और प्रतिबंधित सामान की तस्करी करते थे. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के गश्ती दल ने जब उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो सभी तस्करों ने हमला कर दिया और पत्थरबाजी भी की. इसपर बीएसएफ के जवानों ने हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी की.
इस दौरान तस्करों ने एक जवान का हथियार छीनने की कोशिश की. प्रवक्ता ने बताया कि अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए जवान ने अपनी राइफल से गोली चलाई. जिसमें एक तस्कर मारा गया. जबकि तस्करों की गोली से एक जवान भी घायल हो गया. उन्होंने बताया कि सीमा पर लगी बाड़ को बांग्लादेशी तस्करों ने तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर भारत: नौसेना को मिला आठवां गोला-बारूद व मिसाइल जहाज, समुद्री सुरक्षा होगी और मजबूत