BPSE Exam Row : बीपीएसई की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पटना में छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठे जन सुराज पार्टी (जसुपा) के नेता प्रशांत किशोर (पीके) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
06 January, 2025
BPSE Exam Row : बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission) की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में आगे आए जन सुराज पार्टी (जसुपा) के नेता प्रशांत किशोर (पीके) को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीके की गिरफ्तारी सोमवार सुबह हुई, जबकि 3-4 बजे के बीच में पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पीके कई दिनोें से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर थे.
सड़कों पर उतरे समर्थक
जैसे ही पीके को हिरासत में लेकर पटना एम्स ले जाने की सूचना मिली तो अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई थी. इनमें बड़ी संख्या में महिला समर्थक भी थीं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह की जांच और अनशन तोड़ने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद हंगामा और तेज हो गया. उधर, डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की चिंता की बात से मना किया है.
राजनीति हुई तेज
पीके की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. बिहार में सत्तासीन जनता दल यू के नेता नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कोर्ट के फैसले और कानून के खिलाफ गए, इसलिए अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने राज्य सरकार की आलोचना की है. साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि VIP अनशन था. खा पीकर किया गया अनशन ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे. सरकार से मिलिभगत थी. पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. जब गांधी मैदान प्रतिबंधित स्थान था तब वहां बैठने की इजाज़त क्यों दी? पहले ही दिन क्यों नहीं हटाया?
यह भी पढ़ेंः संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर चलाई थी गोली, दिल्ली में छिपा; आत्मसमर्पण से पहले हो गया ‘खेल’