Bomb Threats at Delhi Schools: सोमवार सुबह दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं. इसमें एक स्कूल आरके पुरम में और दूसरा पश्चिम विहार में स्थित है.
09 December, 2024
Delhi Schools Bomb Threat : देश की राजधानी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को सोमवार सुबह ईमेल के ज़रिये बम की धमकियां मिलीं. इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरेंट्स में भी हड़कंप मच गया. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल में ई-मेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली. इसके बाद पूरी मामला की जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के PRO संजय त्यागी ने बताया कि सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम की धमकी मिली है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हम सभी स्कूल और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. हम ई-मेल के सोर्स पर पहुंचकर, उसपर कार्रवाई करेंगे.बताया जा रहा है कि पहली कॉल सुबह 6:15 बजे जीडी गोयनका के लिए आई, जबकि दूसरी कॉल सुबह 7 बजे डीपीएस के लिए आई. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. वहीं सतर्कता बरतते हुए दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उधर, स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है.
इन स्कूलों में हड़कंप
बताया जा रहा है कि आरके पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार में जीडी गोयनका, मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, चाणक्यपुरी में ब्रिटिश स्कूल, मयूर विहार में सलवान पब्लिक स्कूल, मंडी हाउस में मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल, कुछ डीएवी और अन्य स्कूल भी शामिल हैं. वहीं, माता-पिता अपने बच्चों को घर लेकर जा रहे हैं.
मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये खबरें देखकर दिल दहल जाता है कि हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. BJP ने दिल्ली में डर का माहौल पैदा कर दिया है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, अगर राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित नहीं है, तो केंद्र सरकार क्या कर रही है? मैंने दिल्ली में डर का ऐसा माहौल कभी नहीं देखा.
आतिशी ने BJP को बताया नाकाम
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है- ‘दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही. BJP शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है.’
यह भी पढ़ेंः ऐसी जगह हुई चोरी पुलिस के उड़ गए होश, IG भी पहुंचे घटनास्थल, सिपाही बोला- 200 कारतूस…