Home National भारतीय शेयर बाजार में ‘Black Monday’, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, 18 लाख करोड़ डूबे

भारतीय शेयर बाजार में ‘Black Monday’, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, 18 लाख करोड़ डूबे

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
SHARE MARKET

अमेरिका द्वारा दुनियाभर के 180 देशों पर टैरिफ लगाए जाने का असर अब साफ दिखना शुरू हो गया है. दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट के बाद अब भारतीय शेयर बाजार भी बुरी तरह ध्वस्त हो गया.

Mumbai: अमेरिका द्वारा दुनियाभर के 180 देशों पर टैरिफ लगाए जाने का असर अब साफ दिखना शुरू हो गया है. दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट के बाद अब भारतीय शेयर बाजार भी बुरी तरह ध्वस्त हो गया. आज यानि 7 अप्रैल को दोनों प्रमुख सूचकांक लाल रंग के निशान पर खुले और लाल रंग के निशान पर बंद हुए. बाज़ार खुलते ही शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3,939.68 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर, निफ्टी 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर खुला.

शेयर बाज़ार जब खुला तब भारी गिरावट के साथ खुला लेकिन जैसे-जैसे बाज़ार में बिकवाली और खरीददारी बढ़ती गई वैसे वैसे बाज़ार में थोड़ा सुधार भी देखने को मिला. यही कारण रहा कि जब शेयर मार्केट दोपहर साढ़े तीन बजे बंद हुआ तब 2227 अंक की गिरावट के साथ 73137.90 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 742.85 अंक गिरकर 22161.60 पर बंद हुआ. इस पूरे मामले पर जब बाज़ार शुरू था उस वक्त BSE के नीचे से ही ‘लाइव टाइम्स’ ने कई निवेशकों के साथ डिटेल में चर्चा की.

एक्सपर्ट की सलाह- पैनिक होकर ना बेचें शेयर, लांग टर्म में होने वाला है अच्छा

पूछा कि अब कैसे बाज़ार चलेगा और क्या असर होने वाला है. इस पर वह निवेशक हमारे साथ जुड़े जो पिछले चालीस सालों से शेयर बाज़ार में निवेश कर रहे हैं. सभी ने कहा कि पैनिक होकर शेयर ना बेचे लांग टर्म में अच्छा होने वाला है. इस मौके पर बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील विजेंद्र जब्रा ने ‘लाइव टाइम्स’ से ख़ास बातचीत में कहा कि लोग परेशान न हों. भारत का बाज़ार अच्छा रहने वाला है.जबकि शेयर मार्केट बंद होने के बाद बीएसई के नीचे से शेयर मार्केट एक्सपर्ट चेतन दमानी ने ‘लाइव टाइम्स’ से खास बातचीत में शेयर मार्केट पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया.

उधर, ट्रंप के टैरिफ वार ने वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया है और अब मंदी की आशंकाओं को भी बढ़ा दिया है. साथ ही वैश्विक व्यापार प्रणाली को भी उलटने का काम किया है. ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि गलत व्यापार प्रथाएं चलाने का मतलब यह नहीं है कि आप एक हफ्ते के बाद साथ बैठकर मामले को सुलझा देंगे.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को यह देखना चाहिए कि दूसरे देश क्या पेशकश करते हैं और क्या यह विश्वसनीय होगा. इसी बीच टैरिफ वार को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्फ खेलते हुए एक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि हमें जरूर जीतेंगे, धैर्य रखें और यह अभी इतना आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ेंः ‘कड़वी दवाई पीनी पड़ती है…’ बाजारों में भारी गिरावट के बीच टैरिफ पर अड़े डोनाल्ड ट्रंप

  • मुंबई से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00