Political Donations: भाजपा के अलावा अन्य दलों की बात करें तो 1,994 चंदा दाताओं ने कुल 281.48 करोड़ का चंदा दिया है.
Political Donations: सदस्यों के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. भाजपा ने बीते 10 वर्षों में जो कामयाबी हासिल की है वो लाजवाब है. लेकिन सदस्यों के मामले में ही भाजपा नंबर वन नहीं है बल्कि ये देश की सबसे अधिक चंदा पाने वाली पार्टी भी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय दलों को मिले कुल चंदे का 88 फीसदी अकेली भाजपा को मिला है. पार्टी को 8,358 चंदा दाताओं से कुल 2,243.94 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.
ADR की रिपोर्ट में किया गया दावा
भाजपा के अलावा अन्य दलों की बात करें तो 1,994 चंदा दाताओं ने कुल 281.48 करोड़ का चंदा दिया है. इसके साथ ही चंदा प्राप्त करने वाले दलों में कांग्रेस दूसरे स्थान पर है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. चुनाव आयोग को पार्टियों ने जो डाटा सौंपा है ये रिपोर्ट उसी पर आधारित है. जो भी चंदा 20 हजार रुपए से अधिक का है उसी के बारे में इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है.
बीते वित्तीय वर्ष से ज्यादा आया चंदा
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय दलों को वित्तीय वर्ष में कुल 2023-24 में कुल मिलाकर 12,547 चंदों के जरिए 2,544.28 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में राष्ट्रीय दलों के चंदे में 199 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बसपा एकमात्र ऐसा दल है जिसने 20 हजार से अधिक के चंदों की अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. वहीं माकपा की तरफ से कहा गया है कि उनको ना के बराबर चंदा प्राप्त हुआ है.
कांग्रेस के चंदे में हुई बढ़ोतरी
वहीं बात करें देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की तो बेशक कांग्रेस चंदा प्राप्त करने में दूसरे स्थान पर रही है लेकिन बावजूद इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कांग्रेस के चंदे में 252.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस को साल 2022-23 में कुल 79.924 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे. इस बार पार्टी को 281.48 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें..मोगा सेक्स स्कैंडल: एसएसपी, एसपी और दो इंस्पेक्टर को पांच-पांच साल जेल की सजा