J&K Election 2024 : BJP ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है.
J&K Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव(Jammu and Kashmir assembly elections) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के सिलसिले को जारी रखते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने रविवार को 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. आर.एस. पठानिया उधमपुर पूर्व से और नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे.
किसे कहां से मिला टिकट
जहां, एक तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामबन और बनिहाल विधानसभा में रविवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, इसी बीच BJP ने छठी लिस्ट जारी कर दी है. करनाह सीट से मोहम्मद इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावरी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नासिर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं, कठुआ से डॉ. भारत भूषण को, बिशनाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ से सुरिंदर भगत को BJP ने चुनावी मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में अपनी जीत की तैयारी में लगी BJP, 14 सितंबर को जम्मू के डोडा में गरजेंगे पीएम मोदी