Priyanka Gandhi Wayanad: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन भरने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का मानना है कि उन्होंने अपने पति की संपत्ति के बारे में ब्योरा नहीं दिया.
26 October, 2024
Priyanka Gandhi Wayanad: वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने अपने हलफनामे में पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति के बारे में आवश्यक जानकारी नहीं दी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि प्रियंका गांधी सुप्रीम कोर्ट के उन निर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं जिसमें चुनाव उम्मीदवारों को अपने जीवनसाथी और डिपेंड लोगों की संपत्ति के बारे में सूचना देने के लिए कहा गया था.
कानून से ऊपर नहीं गांधी परिवार
गौरव भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश देश के सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होता है और गांधी परिवार इससे ऊपर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई शख्स कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है. नामांकन पत्रों की जांच करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है और भारतीय जनता पार्टी इस दौरान कांग्रेस महासचिव पर लगातार निशाना साध रही है.
हलफनामे में किया गया तीन फर्मों का जिक्र
गांधी परिवार पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि प्रियंका गांधी के हलफनामे में एसोसिएटेड जर्नल्स में ट्रस्टों के माध्यम से उनके शेयरों का कोई जिक्र नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि हलफनामे में प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीन फर्मों का जिक्र किया है, जबकि दो कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी को छोड़ दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि यह सारे आरोप तथ्यों पर आधारित हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस को संविधान में दिए कानूनों का पालन करना होगा और अगर वह नहीं करती है तो उसके गंभीर परिणामों को भुगतना पड़ना होगा. इस मामले में भाजपा सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद उचित कदम उठाने की पहल करेगी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट