BJP CM Face: देश की राजधानी दिल्ली के लिए आज सीएम फेस पर मुहर लग सकती है. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में इसका फैसला ले सकती है.
BJP CM Face: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को बहुत जल्द अपना नया सीएम मिलने वाला है. इस कड़ी में आज यानी 19 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में ये फैसला हो सकता है. इस बैठक में दिल्ली के नए सीएम को लेकर फैसला हो सकता है. कल यानी 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथग्रहण होना है. इस शपथग्रहण में पीएम मोदी समेत कई बड़े दिग्गज राजनेता और बिजनेसमैन भी शामिल होंगे जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.
नए चेहरे पर दांव लगा सकती है BJP
ऐसे में सीएम फेस के लेकर चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि BJP ऐसे किसी नाम पर मुर लगा सकती है जिसकी ज्यादा चर्चा न हो. पार्टी ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी कुछ इसी तरह का प्रयोग किया है. दिल्ली को लेकर पिछले कई दिनों से बहुत से नाम चर्चा में हैं जिसमें रेखा गुप्ता, पंकज सिंह और प्रवेश वर्मा सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा BJP दिल्ली में एक डिप्टी सीएम भी बना सकती है. पार्टी की बिहार से आने वाले विधायक पर भी दांव लगा सकती है. हालांकि, ये सारी बाते सिर्फ कयास पर की जा रही हैं.
कौन-कौन होगा शामिल?
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के लिए BJP ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए रामलीला मैदान में एक बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. दूसरी ओर तीन अलग-अलग आकार के मंच भी बनाए जा रहे हैं. सभी मंचों पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जा रही हैं. BJP सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में 40 से 50 हजार लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर 20 हजार से भी अधिक कुर्सियां और सोफा सेट लगाया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री, 20 राज्यों के BJP और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के समारोह के लिए बनाए गए बड़े मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य बैठेंगे.
AAP ने साधा निशाना
इस दौरान AAP ने BJP पर जमकर निशाना साधा है. AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि बारात और मंडप तैयार हो पर दुल्हे का पता नहीं है. BJP का दुल्हा कौन बनेगा ये किसी को मालूम नहीं. BJP अभी तक सीएम का नाम नहीं तय कर पाई हैं, इसके पीछे क्या कोई बड़ी वजह है.
यह भी पढ़ें: CM Devendra Fadnavis: संभाजी महाराज के बारे में ‘आपत्तिजनक’ लेखन पर भड़के फडणवीस