Parvesh Verma On Kejriwal : भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा जिसकी अल्पना नहीं की जा सकती है.
Parvesh Verma On Kejriwal : देश की राजधानी दिल्ली में यमुना की सफाई का मुद्दा सबसे बड़ा माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के समय ये मुद्दा अरविंद केजरीवाल के लिए भारी पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को यमुना नहाने का चैलेंज दिया था. इस बीच नई दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP नेता प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल के कटआउट को लेकर यमुना घाट गए हैं और डुबकी लगवाई है. इसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
सीएम योगी के चैलेंज का नहीं दिया जवाब
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चैलेंज को अभी तक स्वीकार नहीं किया है और ना ही पूरा किया है. ऐसे में BJP नेता ने अरविंद केजरीवाल का कटआउट लेकर ही यमुना घाट पर पहुंच गए हैं और नदी में डुबकी लगवा रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने आईटीओ यमुना घाट पर अरविंद केजरीवाल के कटआउट को यमुना नदी में स्नान कराया है. इस दौरान उस कटआउट पर लिखा हुआ था कि मैं फेल हो गया. मुझे वोट मत देना. 2025 तक मैं यमुना साफ नहीं करा पाया.
प्रवेश वर्मा ने दिया बयान
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा नाव से यमुना घाट का जायजा भी लिया. इस दौरान यमुना के काले पानी और कीचड़ की तस्वीरें दिखाईं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारी दिल्ली को बचा लीजिए. हम दिल्ली का विकास करेंगे. हम ही नहीं कहते कि लंदन पेरिस बनायेंगे, बल्कि दिल्ली को स्वच्छ बनाएंगे.
VIDEO | Delhi: Taking a jibe at AAP convenor Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi constituency Parvesh Verma takes Arvind Kejriwal's cut-out for a dip in the Yamuna river. Here's what he said:
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2025
"Arvind Kejriwal has repeatedly claimed that if he fails to clean the Yamuna,… pic.twitter.com/EY7LAts3Ep
इसके पहले लिखी थी चिट्ठी
यहां बता दें कि इसके पहले प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को युमना के मुद्दे को लेकर चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने केजरीवाल से 4 सवाल पूछे थे. इसमें सबसे पहला सवाल यमुना नदी की सफाई पर खर्च को लकेर था. उन्होंने लिखा कि साल 2015-2024 के दौरान यमुना नदी को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने खजाने से कितना बजट खर्च किया? उन्होंने मांग की कि इससे जुड़े सभी व्यय की सही जानकारी विवरण सहित सार्वजनिक की जाए. उनका दूसरा सवाल मुख्यमंत्री के आदेश को लेकर पूछा था. उन्होंने लिखा कि क्या यमुना नदी की सफाई के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोई आदेश जारी किए थे? यदि हां, तो उनके विवरण की प्रति जनता के साथ साझा की जाए. सफाई की प्रगति को लेकर भी बड़े सवाल किए गए हैं.
दिल्ली में यमुना नदी के कितने किलोमीटर क्षेत्र को साफ किया गया है और अब भी कितने किलोमीटर गंदा है? इस पर कार्रवाई का पूरा विवरण मांगा है. प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल से जवाबदेही का सवाल भी किया. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि जनता को यह स्पष्ट रूप से बताया जाए कि इतने सालों में यमुना नदी की स्थिति सुधारने में सरकार विफल क्यों रही, जबकि वादे बड़े-बड़े किए गए थे.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2025 Slogans: जोश से भर देंगे देशभक्ति के ये नारे, पढ़कर होगा भारतीय होने पर गर्व