J&K Election : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
J&K Election : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. BJP भी इसको लेकर रणनीति बना रही है और दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रचार करने के लिए रविवार को जम्मू जा रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की रैली से बड़ी उम्मीद
जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार बनाने के लिए BJP पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से बड़ी उम्मीद लगाई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण के चुनाव के लिए जम्मू संभाग में पीएम मोदी केवल एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
रक्षा मंत्री दो रैलियों को करेंगे संबोधित
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामबन और बनिहाल विधानसभा क्षेत्रों में दो रैलियां को संबोधित करेंगे. बता दें कि डोडा क्षेत्र की आठ सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होगा, जबकि राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों की 11 सीटों पर 25 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. BJP जम्मू संभाग की सभी 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कश्मीर घाटी की भी कई सीटों पर BJP चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें : इटली की पीएम मेलोनी ने दिया बड़ा बयान, कहा – भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध