Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है और अगर देश उत्पादन के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दे तो वह चीन से प्रतिस्पर्धा कर सकता है.
11 September, 2024
Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी ने डलास (अमेरिका) में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान भारत में विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत, अमेरिका और पश्चिम के अन्य देश बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे हैं, जबकि चीन ऐसा नहीं कर रहा है क्योंकि वह वैश्विक उत्पादन पर हावी है. रायबरेली सीट से लोकसभा के सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है और अगर देश उत्पादन के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दे तो वह चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है. वह यहीं पर नहीं रुके, बल्कि यह भी कह दिया कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है. यही वजह है कि वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा, जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कह का भारत के युवा बिना रोजगार के इधर-उधर भटक रहे हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर करारा वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र पर काला धब्बा हैं.
राहुल कर रहे लोकतंत्र को कमजोर
केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर UPA शासन के दौरान कांग्रेस और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच कथित तौर पर हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार विदेश में अपनी टिप्पणियों के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि राहुल गांधी एक अपरिपक्व और अंशकालिक नेता हैं, लेकिन लोगों ने उनके कंधों पर विपक्ष के नेता (लोकसभा में) बनने के बाद से एक बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है, जबकि राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र पर एक काला धब्बा हैं.
चीन के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते
दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गौरव भाटिया ने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि जब वे किसी विदेशी देश में जाते हैं तो क्या बात करनी है. गौरव भाटिया अमेरिका में एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे. दरअसल, राहुल गांधी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति से प्रेम, सम्मान और विनम्रता गायब है. उन्होंने RSS की इस बात के लिए आलोचना भी की कि वह मानता है कि भारत “एक विचार” है. इस पर गौरव भाटिया ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी चीन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल सकते या कोई बयान नहीं दे सकते.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर BJP ने किया हमला तो कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा- पार्टी देश का पर्याय नहीं, आलोचना करते रहेंगे