Wild Rooster’ Controversy: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ‘जंगली मुर्गा’ खाने वाले बयान को लेकर हंगामा कम नहीं हो रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे माफी की मांग की है.
Wild Rooster’ Controversy: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से जंगली मुर्गा’ पर दिए बयान को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूरदराज के इलाके में आयोजित डिनर के दौरान अपने सहयोगियों को ‘जंगली मुर्गा’ खाने के लिए बोलने वाले एक वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच राजनैतिक जंग छिड़ गई है.
झूठी अफवाह फैलाने का मामला
BJP ने पार्टी के एक विधायक और पत्रकारों के खिलाफ मानहानि और झूठी खबर फैलाने के मामले में दर्ज FIR के विरोध में राज्य विधानसभा के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सीएम की मौजूदगी में आयोजित डिनर में जंगली मुर्गा परोसने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए, न कि BJP विधायक के खिलाफ.
BJP ने किया दावा
BJP ने दावा किया है कि ‘जंगली मुर्गा’ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और वन्यजीव संरक्षण संशोधन अधिनियम 2022 की
अनुसूची के तहत सूचीबद्ध एक लुप्त प्रजाति है. इसका शिकार करना या खाना अवैध है. पुलिस ने कहा कि कुलग गांव के प्रधान की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कथित तौर पर ये कहते हुए सुना गया था कि इनको दो जंगली मुर्गा, हमें थोड़ी खाना है. इसके बाद से सियासी गलियारों में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये वीडियो शिमला जिले के सुदूर टिक्कर क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया था, जहां मुख्यमंत्री पिछले शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडी और दूसरे अधिकारियों के साथ डिनर करने गए थे.
जंगली मुर्गा न मिलने का किया दावा
गांव की प्रधान सुमन चौहान ने दावा किया है कि उनके क्षेत्र में जंगली मुर्गा नहीं पाया जाता है और मुख्यमंत्री ने कहा कि वो ‘देसी मुर्गा’ का जिक्र कर रहे थे. BJP ने इस मामले पर सीएम सुक्खू से माफी की मांग की है. जबकि मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ग्रामीणों ने ‘देसी मुर्गा’ पकाया था. वो इसे दूसरों को दे रहे थे क्योंकि वे स्वास्थ्य कारणों से मांसाहारी भोजन नहीं खाते हैं.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: अब तमिलनाडु के सलेम में मिली 725 साल पुरानी मूर्तियां, जांच में जुटी पुलिस