Bihar Politics: बिहार में तेजस्वी यादव इस समय कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था.
Bihar Politics: देश के उत्तरी भाग में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बीच बिहार की धरती से ऐसा बयान सामने आया है, जो कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता हो सकता है. दरअसल, RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिया बना था. अब इस पर सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं.
गठबंधन के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं हैं तेजस्वी
दरअसल, बिहार में तेजस्वी यादव इस समय कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह बुधवार को बक्सर पहुंचे. बक्सर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे दिल्ली में AAP यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच छिड़े घमासान को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने बताया कि देश में अब I.N.D.I.A. गठबंधन खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था लेकिन बिहार में गठबंधन पहले से बना हुआ है, दिल्ली में आरजेडी चुनाव लड़ेगी या नहीं ये फैसला नहीं लिया गया है pic.twitter.com/3CaPcKSPx4
— Dharmendra Singh (@dharmendra135) January 8, 2025
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और AAP के बीच तालमेल नहीं होना अस्वाभाविक बात नहीं है. गौरतलब है कि बिहार में RJD और कांग्रेस के बीच पहले से ही गठबंधन हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी शुरू हो गई है कि बिहार में होने वाले चुनाव से पहले ही RJD भी कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है. साथ ही बिहार में भी I.N.D.I.A. गठबंधन का अस्तित्व नहीं देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘एक-एक इंच जमीन लेंगे वापस’, वक्फ बोर्ड पर सीएम योगी की नजरें टेढ़ी, बताया आगे का प्लान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर भी बोला हमला
इसी के साथ तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार को पिछले 20 सालों में एक ही राजनीतिक ब्रांड का बीज रोपते हुए बर्बाद कर दिया गया है. अब समय आ गया है कि बिहार में नई सोच, नया नेतृत्व और नई नीतियों को लागू किया जाए. इससे बिहार का भविष्य बेहतर बनाया जा सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि 20 साल की सत्ता के बाद भी बिहार अभी तक विशेष राज्य का दर्जा पाने से वंचित है.
नीतीश कुमार की यात्रा पर खर्च पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के पैसे बर्बाद किए जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में नीतीश कुमार की कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं दिखती है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 5 लाख नौकरियां, जाति आधारित जनगणना और आरक्षण की सीमा को 75 फीसदी तक बढ़ाया. साथ ही IT टूरिज्म और स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की.
यह भी पढ़ें: असम में एक नहीं हजारों हैं अवैध खदानें, वहीं छोड़ दिए जाते हैं शव; जानें रैट माइनर्स की पूरी कहानी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram