Bengaluru Building Collapse: 7 मंजिला इमारत के ढहने के बाद 21 लोग मलबे में फंस गए थे. मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई. 13 लोगों को बचा लिया गया.
Bengaluru Building Collapse: बेंगलुरु से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है. बेंगलुरु के बाबूसापल्या (Babusapalya) में निर्माणाधीन 7 मंजिला इमारत भारी बारिश की वजह से ढह गई.
इमारत के मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 13 लोगों को बचाव अभियान में जुटी टीमों ने बचा लिया.
बता दें कि 7 मंजिला इमारत के ढहने के बाद 21 लोग मलबे में फंस गए थे. वहीं, मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी जारी है.
Bengaluru Building Collapse: मौके से 5 शव बरामद
बता दें कि बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. मलबे के चपेट में 21 लोग फंस गए.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इमारत ढहने के बाद खोज और बचाव अभियान के दौरान मौके से पांच शव बरामद किए गए. यह घटना मंगलवार (22 अक्टूबर) की है.
हादसे वाली जगह पर अग्निशमन और आपातकालीन विभाग, NDRF यानी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) और SDRF यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (State Disaster Response Force) की कई टीमें मौजूद हैं.
बचाव अभियान में भारी सामानों और मलबे को हटाने के लिए JCB के अलावा बड़ी-बड़ी मशीनों को भी मंगवाया गया है.
यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: ओडिशा में तूफान ‘दाना’ से दहशत!, 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द; जानें कैसी है तैयारी
मलबे में तीन लोगों को फंसे होने की आशंका
घटना के बाद मंगलवार को एक श्रमिक का शव बरामद किया गया था. पूर्वी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त डी देवराजा ने हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.
उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि पांच अन्य घायल हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी तीन लोगों को फंसे होने की आशंका है.
उन्हें खोजने के लिए कई टीमों की ओर से अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक बचाए गए कुल 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.
मलबे में फंसे लोगों को खोजने के लिए बुधवार की सुबह डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया है.
बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु समेत कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे बेंगलुरु समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के कई इलाके जहरीली हवा की चपेट में, लाहौर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर