Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. इसके चलते ठंड बढ़ गई है.
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR समेत देशभर में मौसम का हाल बदल रहा है. पिछले 4-5 दिनों से जहां उत्तर भारत में तेज धूप की वजह से गर्मी का अहसास हो रहा था, वहीं अब एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म हो गया है और पहाड़ों से बर्फीली हवाएं फिर उत्तर भारत की ओर आने लगी हैं. दिल्ली समेत हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में कोहरे की संभावना जताई जा रही है.
बदला मौसम का मिजाज
राजधानी दिल्ली में आज यानी 25 जनवरी की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. इसके साथ ही तापमान कम होने से लोगों को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. बेघर लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स प्रभावित हैं. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी.
कई इलाकों में जारी है सर्दी का कहर
वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में भी सर्दी का दौर जारी है. यहां बीते 24 घंटे में सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले समय में एक हफ्ते के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
घाटी में भी गिरा तापमान
गौरतलब है कि कश्मीर में भी तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि महीने के अंत तक शुष्क मौसम रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 29 जनवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है. 29 जनवरी की रात या 30 जनवरी की सुबह के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है जिसके बाद मौसम आंशिक रूप से सामान्य बना रहेगा.
यूपी में बदला मिजाज
उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया है. यूपी में कई जगहों पर कोल्ड डे जैसा महसूस हो रहा है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में आज बारिश की आशंका जताई गई है. इनमें मेरठ, सहारनपुर, शामली, हाथरस, अलीगढ़ और नोएडा-गाजियाबाद शामिल हैं. वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी, झांसी जैसे जिलों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 3 दिन की राहत के बाद फिर मौसम लेगा करवट, बारिश समेत कोहरे का जारी है अलर्ट; जानें क्या है हाल