PM Modi Will Launch Projects : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली वासियों को कई सौगात देंगे और विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
PM Modi Will Launch Projects : दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव से पहले दिल्ली वासियों को 12,200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके लिए वह राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी.
दिल्ली-मेरठ का आसान होगा सफर
पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि ये दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का पहला खंड है जिसका उद्घाटन आज किया जाएगा. माना जा रहा है कि इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के कुछ हिस्सों समेत कई इलाकों को फायदा होगा.
दिल्ली से हरियाणा के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखेंगे. इसके निर्माण पर करीब 6,230 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ये कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. इससे विस्तारित रेड लाइन के जरिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा सुगम हो जाएगी. प्रधानमंत्री रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi News : भलस्वा में कूड़े के पहाड़ से परेशान लोग, MCD चुनाव में किए गए वादे नहीं हुए पूरे