Home National रोहिंग्या को लेकर सियासी पारा हाई, नेताओं ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप, जानें क्या है ग्राउंड रिपोर्ट

रोहिंग्या को लेकर सियासी पारा हाई, नेताओं ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप, जानें क्या है ग्राउंड रिपोर्ट

by Divyansh Sharma
0 comment
Bangladeshis And Rohingyas In India ground report jammu kashmir

Bangladeshis And Rohingyas In India: रोहिंग्या बस्ती में ताजा हालात जानने के लिए लाइव टाइम्स की टीम जायजा लेने पहुंची. साथ ही नेताओं से भी बात की.

Bangladeshis And Rohingyas In India: देश में एक बार फिर से रोहिंग्या यानी अवैद्य प्रवासियों को लेकर चर्चाएं तेज हैं. जम्मू-कश्मीर में इस मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है.

दरअसल, जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल से सटे करयानी तालाब में रोहिंग्या बस्तियों में बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए गए थे. ताजा हालात जानने के लिए लाइव टाइम्स की टीम रोहिंग्या बस्ती में जायजा लेने पहुंची. साथ ही कई नेताओं से भी बात की.

अवैध प्रवासियों की बस्ती में क्या हैं हालात

जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल से सटे करयानी तालाब में लाइव टाइम्स की टीम पहुंची. टीम ने वहां मौजूद रोहिंग्या लोगों से बातचीत करने की कोशिश की. पहले तो उन्होंने ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया. बाद में उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि बिजली और पानी उनके मकान मालिक उनको देते हैं. मकान मालिक इसके एवज में पैसा लेते हैं. हालांकि, अभी तक उनके कमरों में अभी भी अंधेरा ही है.

इस मामले पर BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष सुनील सेठी ने विपक्ष का नाम लिए बिना बड़ा हमला. उन्होंने कहा कि जम्मू में रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को उन गैर सरकारी संगठनों में सियासी दलों ने बसाया है, जो घाटी में धर्म की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू में इन अवैध प्रवासियों को एक साजिश के तहत बसाया गया है. इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में चाय ने ले ली 3 लोगों की जान, एक कप पीते ही तबाह हो गया पूरा परिवार, जानें पूरा मामला

अवैध प्रवासियों के खिलाफ होते रहे हैं एक्शन

सुनील सेठी ने किसी साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासी जहां रहते हैं, वहां से पाकिस्तान की सीमा बेहद नजदीक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध प्रवासी न केवल लोकल क्राइम बल्कि सरहद पार के क्राइम में भी शामिल होते हैं. उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर और देश के लिए खतरा बताया. इसी मामले पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने BJP पर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि मुसलमान भले भारतीय हो या फिर रोहिंग्या, सबके साथ BJP नफरत की राजनीति कर रही है. बता दें कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ प्रशासन समय-समय पर कड़े कदम उठाता रहता है. करीब 2 साल पहले रोहिंग्या बस्ती में पुलिस ने छापे मार कर अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें कठुआ की हीरानगर जेल में बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: पंजाब के फगवाड़ा में 20 गायों की मौत से हड़कंप, हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जांच में जुटी पुलिस

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00