Home Latest Bangladesh में फिर होगा तख्तापलट! छात्र संगठनों ने दिया अल्टीमेटम; क्या उल्टा पड़ गया ऑपरेशन डेविल हंट?

Bangladesh में फिर होगा तख्तापलट! छात्र संगठनों ने दिया अल्टीमेटम; क्या उल्टा पड़ गया ऑपरेशन डेविल हंट?

by Divyansh Sharma
0 comment
Bangladesh Coup, Bangladesh, Jahangir Alam Chowdhury, Muhammad Yunus, Operation Devil Hunt, Bangladesh Air Force,

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में वामपंथी छात्र संगठनों ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है.

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में जिस तरह शेख हसीना का तख्तापलट किया गया था, अब उसी तरह का खतरा मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पर भी मंडराने लगा है. बांग्लादेशी न्यूज पेपर ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक वामपंथी छात्र संगठनों ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. वहीं, बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एक एयरबेस पर स्थानीय लोगों और वायुसेना कर्मियों के बीच सोमवार को झड़प की जानकारी सामने आई है.

गृह सलाहकार का मांगा इस्तीफा

बांग्लादेशी न्यूज पेपर ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि छात्र संगठनों ने गृह मामलों के सलाहकार और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी के इस्तीफे की मांग करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है. साथ ही छात्र संगठनों ने गृह मंत्रालय तक मार्च भी निकाला, लेकिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया.

छात्र संगठनों का आरोप है कि मुहम्मद यूनुस की सरकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी जैसे लोगों को संरक्षण दे रही है, जो महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और हिंसा की जारी घटनाओं को रोकने में विफल हैं. संगठनों ने जोर देकर कहा है कि गृह सलाहकार हमसे बच नहीं पाएंगे.

साथ ही जोर देकर कहा कि अंतरिम सरकार ने भेदभाव मुक्त बांग्लादेश का वादा करके पदभार संभाला था, लेकिन सरकार गृह सलाहकार हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा है. इसलिए हम उनकी विफलता के लिए उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. जब तक वह पद नहीं छोड़ देते, तब तक हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भी है भगवान शिव के आंसुओं से बना तालाब, 5000 साल पुराने मंदिर पहुंचे हिंदू

एयरबेस पर हुआ बड़ा हमला

दूसरी ओर, बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एक एयरबेस पर स्थानीय लोगों और वायुसेना कर्मियों के बीच सोमवार को भीषण झड़प हो गई. इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सेना की मीडिया शाखा ISPR यानि इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने अपने बयान में कहा कि उपद्रवियों ने कॉक्स बाजार के समितिपारा के पास बांग्लादेश वायु सेना बेस पर हमला किया. दरअसल, बाइक सवार संदिग्ध चेकपोस्ट को पार करने की कोशिश कर रहा था.

उसे जब गिरफ्तार किया गया, तभी जब 200 से ज्यादा लोग बेस की ओर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने इस हमले से पहले ही बयान दिया था कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के गुर्गे देश को अस्थिर करने की फिराक में हैं. उन्हें किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन डेविल हंट कार्रवाई के दौरान दो सप्ताह में 8,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर अपदस्थ शेख हसीना सरकार से जुड़े गिरोहों को निशाना बनाया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ऑपरेशन डेविल हंट उल्टा पड़ गया है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को दिया जीवनदान, चरमराई हुई अर्थव्यवस्था के लिए वरदान बने US राष्ट्रपति!

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00