Home National ‘सलमान खान से नजदीकी और दबदबा’, पुलिस ने बताया क्यों की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

‘सलमान खान से नजदीकी और दबदबा’, पुलिस ने बताया क्यों की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

by Divyansh Sharma
0 comment
Baba Siddique, Baba Siddique Murder, Mumbai police, Lawrence Bishnoi, Anmol Bishnoi, Live Times,

Baba Siddique Murder Case: यह चार्जशीट जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल समेत तीन फरार आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई है.

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या को लगभग 4 महीने बीत चुके हैं. इस बीच पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इलाके में अपना डर पैदा करने के लिए NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करा दी.

अनमोल बिश्नोई इस मामले में फरार

पुलिस ने यह चार्जशीट MCOCA यानी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम कोर्ट में सोमवार को दाखिल की है. 4,590 पन्नों की यह चार्जशीट 26 गिरफ्तार आरोपियों, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई समेत तीन फरार आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के साथ मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर को फरार घोषित किया है.

चार्जशीट में पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि अनमोल बिश्नोई ने मुंबई में क्राइम सिंडिकेट पर डर और दबदबा बनाने के इरादे से बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या करा दी थी. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से बाबा सिद्धीकी की खास दोस्ती और अनुज थापन की कथित आत्महत्या को भी इस हत्याकांड से जोड़कर बताया गया है. बता दें कि अनुज थापन बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में आरोपी बनाया गया था, जिसने पिछले साल 1 मई को जेल में कथित तौर आत्महत्या कर ली थी.

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर चलाई थी गोली, दिल्ली में छिपा; आत्मसमर्पण से पहले हो गया ‘खेल’

चार्जशीट में 210 लोगों के बयान शामिल

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े इन तीन वजहों को मजबूत बनाने के लिए फरार आरोपी शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को आधार बनाया है. साथ ही इस चार्जशीट में 210 लोगों के बयानों को भी शामिल किया गया है. वहीं, इस में गिरफ्तार 26 लोगों के खिलाफ MCOCA के तहत कठोर कार्रवाई की गई है. बता दें कि 12 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जिशान सिद्दीकी के मुंबई के बांद्रा स्थित ऑफिस से बाहर निकल रहे थे.

इसी दौरान दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. बाबा सिद्दीकी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्हें कुल तीन गोलियां लगी थी. वहीं, गोली मारकर भाग रहे दो आरोपियों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और एक फरार हो गया था. उनके पास के 2 रिवाल्वर और 28 राउंड मैगजीन भी बरामद की गई थी. वहीं, 10 नवंबर को मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश STF ने फरार शूटर शिव कुमार उर्फ ​​शिवा गौतम (20) को नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत! सेना की गाड़ी को IED से उड़ाया, कई जवानों की मौत

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00