Home National राम मंदिर को दहलाने का प्लान था तैयार! आतंकी रहमान के ठिकाने से मिले चौंकाने वाले दस्तावेज

राम मंदिर को दहलाने का प्लान था तैयार! आतंकी रहमान के ठिकाने से मिले चौंकाने वाले दस्तावेज

by Divyansh Sharma
0 comment
Ayodhya, Ram Mandir, Terrorist Attack, ATS,

Ayodhya Ram Mandir Terrorist Attack Plan Failed: ATS ने दो दिन पहले ही गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान का नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया है.

Ayodhya Ram Mandir Terrorist Attack Plan Failed: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश का बड़ा खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हो गई हैं. उत्तर प्रदेश की ATS ने दो दिन पहले ही आतंकी कनेक्शन के संदेह में गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल रहमान का नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया है. साथ ही ATS को बड़ी सफलता भी मिली है. अब्दुल रहमान के निशानदेही पर तीन युवकों को भी हिरासत में लिया गया है और कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं.

मिल्कीपुर में दुकान चलाता था आतंकी

यूपी ATS की करीब आधा दर्जन टीमों ने लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, मऊ समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की. दोपहर तक चली छापेमाी में तीन युवक हिरासत में लिए गए. दो दिन पहले ही गुजरात ATS के हत्थे चढ़े अब्दुल रहमान से कई घंटे की पूछताछ के दौरान बहुत बड़े-बड़े खुलासे किए थे.

उसने बताया था कि राम मंदिर को उड़ाने की साजिश ISIS आतंकी संगठन ने रची थी. ATS ने बताया कि अयोध्या के मिल्कीपुर में दुकान चलाने वाला अब्दुल रहमान राम मंदिर की लम्बे समय से रेकी कर रहा था. ATS की दो टीमों ने अयोध्या शहर और मिल्कीपुर में अब्दुल रहमान के घर पर भी छापा मारा. मिल्कीपुर में आसपास के लोगों में भी दहशत देखने को मिली.

अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी पर पहले तो किसी को भी भरोसा ही नहीं हुआ. मिल्कीपुर के लोगों से ATS को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन फिर भी लोगों ने अब्दुल रहमान की दिनचर्या और उसके संदिग्ध व्यवहार के बारे में जानकारी दी है. ATS के प्रमुख नीलाब्जा चौधरी ने सिर्फ इतना ही कहा कि कुछ सुराग मिले हैं और इस आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Shahzadi: आखिरकार UP की शहजादी को दुबई में दी गई फांसी, बेहद दर्दनाक है मौत की कहानी

पाली इलाके से मिले थे दो हैंड ग्रेनेड

बता दें कि अब्दुल रहमान की निशानदेही पर फरीदाबाद में सोहना रोड स्थित पाली इलाके से दो हैंड ग्रेनेड भी मिले हैं. इसी जगह में स्थित खंडहरनुमा मकान से 2 मार्च को गुजरात ATS और फरीदाबाद पुलिस STF और IB की सयुंक्त टीम ने अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी भी की थी.

एजेंसियों का मानना है कि ISIS आतंकी संगठन ने अब्दुल रहमान का ब्रेन वॉश किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अब्दुल रहमान, जिसकी उम्र लगभग 19 साल बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ISIS के आतंकी ने अब्दुल रहमान को ट्रेनिंग दी थी. संदिग्ध आतंकी के पिता अबू बकर को भी गुजरात STF ने पूछताछ के लिए बुलाया था.

अबू बकर को पूछताछ के बाद STF ने छोड़ दिया है. पिता अबू बकर और माता आशमिन ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि चार दिन पहले अब्दुल रहमान दिल्ली गया था. दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होने की बात कह कर वह घर से निकला था. अब आतंकी के पकड़े जाने के बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर हो गई हैं. अब्दुल रहमान से भी लगातार पूछताछ की जा रही है और माना जा रहा है कि जल्द और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पाक में इमरान खान के लिए बिछा मौत का जाल! ‘Death Cell’ में आतंकियों की तरह जबरन ठूंसा

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00