Ayodhya Ram Mandir Terrorist Attack Plan Failed: सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर को उड़ाने के प्लान में स्लीपर सेल की भूमिका अहम थी.
Ayodhya Ram Mandir Terrorist Attack Plan Failed: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब स्लीपर सेल की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर को उड़ाने के प्लान में स्लीपर सेल की भूमिका अहम थी. इस बात का जिक्र खुद आतंकी कनेक्शन के संदेह में गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल रहमान ने की है.
फरीदाबाद में ही मौजूद है स्लीपर सेल
सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियां 19 वर्षीय एक युवक की गिरफ्तारी में स्लीपर सेल की संलिप्तता की जांच कर रही हैं. साथ ही उन्हें उस युवक पर आतंकी होने का संदेह है और वह अयोध्या जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक 19 वर्षीय अब्दुल रहमान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने फरीदाबाद के पाली गांव के पास एक खाली पड़े मकान में दो हैंड ग्रेनेड छिपा रखे हैं, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद कर लिए हैं.
STF के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि माना जा रहा है कि अब्दुल रहमान का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI यानि इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस से संपर्क है. वह 4 मार्च को अयोध्या जाने वाला था. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान ने दावा किया कि वह उस व्यक्ति का नाम और पता नहीं जानता, जिसने उसे हैंड ग्रेनेड मुहैया कराए थे. सूत्रों ने बताया कि हरियाणा STF को सूचना मिली है कि फरीदाबाद में एक स्लीपर सेल अब्दुल रहमान की मदद कर रहा है और वह उसे बम और दस्तावेज मुहैया करा रहा था.
यह भी पढ़ें: Shahzadi: आखिरकार UP की शहजादी को दुबई में दी गई फांसी, बेहद दर्दनाक है मौत की कहानी
रविवार को अयोध्या से पहुंचा था फरीदाबाद
जानकारी के मुताबिक अब्दुल रहमान रविवार को अयोध्या से ट्रेन से फरीदाबाद आया था. वापस आने के बाद ही उसे एक हैंडलर ने दो हैंड ग्रेनेड दिए थे. अब्दुल रहमान को बम लेकर ट्रेन से अयोध्या जाना था. इससे पहले ही वह पकड़ लिया गया. स्लीपर सेल की बात सामने आने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने मामले की और भी ज्यादा गहन जांच शुरू कर दी है और वह इस साजिश से जुड़े किसी भी स्लीपर सेल को नष्ट करने के लिए राज्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
एक अन्य वरिष्ठ STF के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा STF गिरफ्तार संदिग्ध के स्थानीय संपर्क, स्लीपर सेल और रसद सहायता देने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है. बता दें कि मंगलवार को यूपी ATS की करीब आधा दर्जन टीमों ने लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, मऊ समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इसमें तीन युवकों भी हिरासत में लिया गया. छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज भी सुरक्षा एजेंसियों को बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर को दहलाने का प्लान था तैयार! आतंकी रहमान के ठिकाने से मिले चौंकाने वाले दस्तावेज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram