Ayodhya Diwali 2024: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक पोस्ट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में बड़े ही धूम-धाम से दीवाली मनाई जा रही है. इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यह पहली दीवाली है. उन्होंने कहा कि राम भक्तों के अनगिनत बलिदानों और तपस्या से 500 वर्षों के बाद यह शुभ क्षण आया है.
Ayodhya Diwali 2024: 500 वर्षों के बाद आया शुभ क्षण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक पोस्ट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि दिव्य अयोध्या! मर्यादा के प्रतीक भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दीपावली है.
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में रामलला के मंदिर की अद्वितीय सुंदरता सभी को अभिभूत करने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि 500 वर्षों के बाद यह शुभ क्षण राम भक्तों के अनगिनत बलिदान और तपस्या के साथ आया है.
यह हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि भगवान राम का जीवन और उनके आदर्श, विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने में देश के लोगों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Ayodhya में उतरा पुष्पक विमान, प्रभु राम के रथ को सीएम ने खुद खींचा; ऐसे हुआ राज्याभिषेक
जगमगाते मंदिर की कई तस्वीरें भी की शेयर
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोशनी से जगमगाते मंदिर की तस्वीरें साझा की और कहा कि दिवाली की पूर्व संध्या पर राम मंदिर दिव्य प्रकाश से चमक रहा है.
इसके बाद उन्होंने अन्य पोस्ट में कहा कि अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! अयोध्यावासियों को भव्य और दिव्य दीपोत्सव की बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीपों से आलोकित रामलला की पावन जन्मभूमि पर यह ज्योतिपर्व हर किसी को भावुक कर देने वाला है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम से निकलने वाली यह प्रकाश किरण देशभर में मेरे परिवारजनों को नए उत्साह और नई ऊर्जा से भर देगी। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम देश के सभी लोगों को जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्रदान करें.
यह भी पढ़ें: Gujarat: एकता नगर में दिखेगी एकता की झलक, जानें क्यों खास होगा पीएम मोदी का गुजरात दौरा