Faizabad Lok Sabha Election 2024 Result Live: उत्तर प्रदेश की चर्चित फैजाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी लगातार पिछड़ रही है. इससे BJP के रणनीतिकारों की चिंता बढ़ गई है.
04 June, 2024
Faizabad Lok Sabha Election 2024 Result Live: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर मतगणना जारी है. कांग्रेस नीत I.N.D.I.A. गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही गठबंधन 40-40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशियों की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है. अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने BJP की स्मृति ईरानी पर 1 लाख से अधिक वोटों से बढ़त बना ली है, वहीं इससे बगल वाली सीट रायबरेली में राहुल गांधी एक तरफा जीत हासिल कर रहे हैं.
फैजाबाद में कड़ा मुकाबला
सबसे हैरान कर देने वाली टक्कर फैजाबाद लोकसभा सीट पर देखने को मिल रही है. यहां पर I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने BJP उम्मीदवार लल्लू सिंह पर 50,000 से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. कहा जा रहा है कि यही ट्रेंड बना रहा तो भाजपा को यहां से मात खानी पड़ सकती है. भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने फैजाबाद सीट पर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी.
विपक्ष लगातार लगाता रहा है राम मंदिर निर्माण को लेने का श्रेय
हैरानी इस बात की भी है कि अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर भव्य बनाया गया था. यहां तककि विपक्ष ने इसे BJP का निजी आयोजन बताकर इसमें शामिल होने तक से इन्कार कर दिया था. भाजपा लगातार राम मंदिर को गाहे-बगाहे इसको लेकर श्रेय लेती रही है. ऐसे में यहां से भाजपा का पिछड़ना पार्टी के रणनीतिकारों को हैरान कर रहा है.