Home National अवध ओझा कौन हैं? जिन्होंने दिल्ली की राजनीति में एंट्री मारकर बढ़ाई BJP-कांग्रेस की टेंशन

अवध ओझा कौन हैं? जिन्होंने दिल्ली की राजनीति में एंट्री मारकर बढ़ाई BJP-कांग्रेस की टेंशन

by Sachin Kumar
0 comment
Avadh Ojha joined AAP earning fame world coaching

Avadh Ojha Profile : कोचिंग क्लास के लिए पॉपुलर अवध ओझा ने एक नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.

Avadh Ojha Profile : मोटिवेशनल स्पीकर और यूपीएससी की कोचिंग देने वाले अवध ओझा ने सोमवार (2 दिसंबर, 2024) को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के साथ जुड़कर उन्होंने स्टूडेंट्स से लेकर आम लोगों को चौंका दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने AAP मुख्यालय में अवध ओझा को पार्टी ज्वाइन कराई. अवध शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं और सोशल मीडिया पर अपनी मोटिवेशनल स्पीच के लिए जाने जाते हैं. वहीं, पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा ने कहा कि वह दिल्ली में AAP ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया है और इससे प्रभावित होकर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

कौन है अवध ओझा?

कोचिंग की दुनिया में अवध का बड़ा नाम है और वह मोटिवेशनल स्पीकर के साथ इतिहास विषय पर अच्छी पकड़ रखते हैं. साथ ही वह संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कोचिंग भी देते हैं. अवध का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा में 3 जुलाई, 1984 को हुआ था. उनके पिता माता प्रसाद ओझा पोस्ट मास्टर थे और माता पेशे से वकील थीं. उनकी प्राथमिक शिक्षा गोंडा में ही हुई थी और उनका बचपन से ही जिलाधिकारी बनने का सपना रहा था. ऐसे में वह स्नातक पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने के लिए गोंडा से दिल्ली आ गए थे. ओझा ने दिल्ली में काफी मेहनत से यूपीएससी की पढ़ाई शुरू की लेकिन वह देश की सबसे बड़ी परीक्षा को क्वालीफाई नहीं कर सकें और इलाहाबाद में दोस्त की कोचिंग में स्टूडेंट्स को पढ़ाना शुरू कर दिया.

कोचिंग के दौरान आई काफी समस्या

अवध ओझा ने जब अपने दोस्तों के साथ इलाहाबाद में कोचिंग पढ़ाना शुरू किया तो उन्हें शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाने के तरीके में काफी बड़ा परिवर्तन किया और स्टूडेंट्स को यह तरीका काफी पसंद आने लगा जहां उनकी कोचिंग क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होने लगे और उन्होंने अपना दिल्ली में एक कोचिंग क्लास खड़ा कर दिया. ओझा की खास बात यह रही है कि वह इतिहास जैसे विषयों को इतनी आसान भाषा में पढ़ाते हैं कि उनके स्टूडेंट्स के अलावा यूट्यूब पर भारी संख्या में दर्शक देखते हैं. इसके अलावा उन्होंने IQRA IAS एकेडमी की महाराष्ट्र में स्थापना की थी.

कोरोना के दौरान हुए काफी पॉपुलर

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के बीच देश में ऑनलाइन क्लासेज ने स्टूडेंट्स के बीच काफी अपनी जगह बनाई थी. इस दौरान उन्होंने यूट्यूब पर कई विषयों पर वीडियो बनाकर अपलोड किए थे. इसके माध्यम से उन्हें पहले मुकाबले काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे. ओझा ने लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं, भू-राजनीतिक रुझानों और समसामयिक मामलों पर वीडियो कंटेंट बनाकर पोस्ट किए. इसके अलावा आपको बताते चलें कि अवध ओझा ने इतिहास में ग्रेजुएशन, हिंदी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन, दर्शनशास्त्र में एमफील, हिंदी साहित्य में पीएचडी और एलएलबी की पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution News: राजधानी दिल्ली में सांस लेना हुआ बेहतर, 300 से नीचे आया AQI

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00