Maharashtra-Jharkhand Assembly Election: दो राज्य हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब इसके बाद महाराष्ट्र और झारखंड राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दोनों राज्यों के साथ-साथ कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव का एलान कर दिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. वहीं, झारखंड राज्य के विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को खत्म होने वाला है.
कब होंगे दोनों राज्यों में चुनाव?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में एक चरण में ही 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे.
दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई राज्यों की खाली विधानसभा सीटों पर भी चुनाव का एलान कर दिया है.
बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. वहीं महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर और झारखंड राज्य के विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को खत्म होने वाला है.
उपचुनाव का शेड्यूल
राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी 2 चरणों में ही होगा. 47 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान होगा.
वहीं, एक विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव के भी नतीजे 23 नवंबर को ही जारी किए जाएंगे.
इनमें उत्तर प्रदेश की 9 सीट (मिल्कीपुर सीट को छोड़कर), राजस्थान की सात सीट, पश्चिम बंगाल की छह सीट, असम की पांच सीट, बिहार की चार सीट, पंजाब की चार सीट, कर्नाटक की तीन सीट, केरल की 2 सीट, मध्य प्रदेश की दो सीट, सिक्किम की दो सीट, गुजरात की एक सीट, उत्तराखंड की एक सीट और छत्तीसगढ़ की एक सीट शामिल है.
Election Commission PC LIVE Updates:
•झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे चुनाव.
•झारखंड में 23 नवंबर को होगी मतगणना.
•झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव.
•महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में होंगे चुनाव. 23 नवंबर को होगी मतगणना
•महाराष्ट्र में 288 विधानसभा की सीटें हैं.
•चुनाव लोकतंत्र का ऐसा पर्व है, जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है- राजीव कुमार
•सभी पोलिंग स्टेशन की दूरी 2 किमी होगी.
•किसी प्रकार का प्रलोभन देने पर होगी कार्रवाई.
•सभी कैंडिडेट्स को अपने अपराध की हिस्ट्री तीन बार जारी करनी होगी.
•पूरे चुनाव में हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा.
•पूरे चुनाव की होगी वीडियोग्राफी.
•झारखंड में महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 27 लाख है.
•झारखंड में वोटरों की संख्या 2.57 करोड़ है.
•महाराष्ट्र में युवा मतदाताओं की संख्या 19.48 लाख बढ़ी है.
•महाराष्ट्र में इसमें 4.59 करोड़ पुरुष और 4.64 करोड़ महिलाएं हैं.
•महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.59 करोड़- राजीव कुमार
•मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में लोगों ने जम्हूरियत की ताकत देखी थी.
•मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में हुए मतदान की सराहना की.
•हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के वोटर्स को चुनाव में सशक्त भागीदारी के लिए धन्यवाद- राजीव कुमार
•कश्मीर में जनता ने नापाक इरादों को तोड़ा- राजीव कुमार