Arvind Kejriwal Sheesh Mahal : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इस बीच केंद्रीय सतर्कता आयोग ने शीशमहल को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
Arvind Kejriwal Sheesh Mahal : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. इस बीच
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास ‘शीशमहल’ की जांच के आदेश दिए हैं. CPWD की ओर से एक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद 6 फ्लैगस्टाफ बंगले के जीर्णोद्धार की जांच के आदेश दिए गए. यहां बता दें कि CVC ने CPWD से उन आरोपों की विस्तार से जांच करने को कहा है जिसमें 40,000 स्कॉयर याड् में फैले शीशमहल के निर्माण के लिए भवन निर्माण मानदंड जारी किए गए थे.
विजेंद्र गुप्ता ने क्या लगाएं आरोप?
वहीं, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने 14 अक्टूबर, 2024 को मुख्य सतर्कता आयोग से शिकायत करते हुए ये आरोप लगाया है कि राजपुट प्लॉट नंबर 45 और 47 और दो बंगले समेत सरकारी संपत्तियों को धवस्त कर दिया गया और नए आवास में विलय कर दिया गया है.
दिसंबर में सौंपी गई थी रिपोर्ट
गौरतलब है कि विजेंद्र गुप्ता के शिकायत के बाद 5 दिसंबर, 2024 को CPWD की ओर से CVC को रिपोर्ट सौंपी गई थी. 13 फरवरी 2025 को तथ्यात्मक रिपोर्ट की जांच के बाद सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी के सीवीओ को मामले की विस्तृत जांच करने को कहा.
पीएम मोदी ने दिया था बड़ा बयान
इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उनके हाईक्लास के लाइफ स्टाइल को लेकर निशाना साधा था. पीएम ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा था कि कुछ नेताओं का फोकस स्टाइलिश शॉवर पर रहता है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पर है.
यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड की परीक्षाओं में इन गलतियों की नहीं मिलेगी माफी, रद्द होंगे एग्जाम; अगले साल भी हो सकते हैं बैन