Arvind Kejriwal Meeting : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. ये बैठक आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में करारी हार के बाद बुलाई है.
Arvind Kejriwal Meeting : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली में बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं. ये बैठक आम आदनी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में करारी हार के बाद बुलाई है. इसके साथ ही पार्टी में बढ़ते आंतरिक असंतोष के चलते ये बैठक बहुत अहम बताई जा रही है. सुबह 11 बजे दिल्ली के कपूरथला हाउस में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान उनके सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं, विपक्षी दल यानी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल सीएम भगवंत मान को उनके पद से हटाने वाले हैं.
क्यों अहम है बैठक?
पार्टी सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल ने ये बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने और उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए बुलाया है. ऐसे इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी कैबिनेट के मंत्री, विधायक और AAP की राज्य इकाई के पदाधिकारियों समेत 200 से ज्यादा नेता दिल्ली में प्रचार के लिए मौजूद थे. वहीं, पार्टी सूत्रों को कहना है कि इस बैठक में दिल्ली चुनाव में हुए विश्लेषण करना और 2027 में पंजाब में होने वाले चुनावों की रणनीति तय करना है.
बढ़ते तनाव के बीच हो सकता है फैसला
यहां बता दें कि AAP भले ही इस बैठक को संगठनात्मक बैठक बता रही है, लेकिन पंजाब में चुनावी वादों को पूरा करने में विफलता और अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पार्टी में अटकलें तेज हो गई हैं. विपक्षी दलों ने पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक दिल्ली में आयोजित करने पर भी सवाल उठाया है. कांग्रेस का आरोप है कि पंजाब का शासन भगवंत मान नहीं,बल्कि दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं. इधर, BJP नेता तरुण चुघ ने दावा किया है कि पंजाब में मान सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगी राष्ट्रपति मुर्मु, लागू रहेंगी ये पाबंदियां; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम