Arvind Kejriwal: मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह दावा किया है. ऐसे में सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. कई मीडिया रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा का चुनाव हारने के बाद AAP यानि आम आदमी पार्टी में घमासान मच गया है. दावा किया जा रहा है कि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की हार का खामियाजा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भुगतेंगे. BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह दावा किया है. ऐसे में सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. कई मीडिया रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया दावा
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से विधायक चुने गए मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए यह दावा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के AAP विधायकों की बैठक बुलाई है.
After losing the Delhi elections, Arvind Kejriwal has called a meeting of Punjab MLAs in Delhi. Reports suggest that he is trying to remove @BhagwantMann Ji from the CM post by branding him as incompetent.
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 10, 2025
He failed to fulfill his promise of giving ₹1000 to women, was… pic.twitter.com/PJ5k3ttZ4E
उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अयोग्य बताकर पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भगवंत मान महिलाओं को एक हजार देने का वादा पूरा करने में विफल रहे, नशाखोरी रोकने में असफल रहे और पंजाब की स्थिति को और खराब कर दिया. ऐसे में अब वह इन सारी विफलताओं को भगवंत मान पर मढ़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: बीरेन सिंह के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी, अब चुना जाएगा अगला CM या लागू होगा राष्ट्रपति शासन
कपूरथला हाउस में होगी बैठक
मनजिंदर सिंह सिरसा ने फिर से दावा किया कि वह AAP पंजाब के विधायकों से कहलवा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल अच्छे आदमी हैं और उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.बता दें कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी AAP विधायकों से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. मुलाकात दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में दिल्ली में पार्टी की हार पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर भी बात होगी.
बता दें कि यह बैठक दिल्ली में AAP की हार के बाद हो रही है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों और विधायकों सहित AAP की पूरी पंजाब इकाई ने उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में आक्रामक तरीके से प्रचार किया था. पार्टी की ओर से उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया गया था. भगवंत मान ने कई AAP उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए दिल्ली में रोड शो तक किया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हार के बाद I.N.D.I.A. ब्लॉक में बढ़ी टेंशन! क्यों विपक्षी एकता पर खड़े हुए सवाल?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram