AQI-Air Pollution In Delhi-NCR Today: दिल्ली के अलावा हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में भी AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 तक पहुंचने वाला है.
AQI-Air Pollution In Delhi-NCR Today: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर होता जा रहा है. हालात इस कदर खराब हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंच चुका है.
दिल्ली के अलावा हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में भी AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 तक पहुंचने वाला है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है.
दिल्ली में 441 तक पहुंचा औसत AQI
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार के मुकाबले रविवार को हालात और भी खराब हो गए. रविवार की शाम 4 बजे तक दिल्ली में औसत AQI 441 तक पहुंच गया. शनिवार को 24 घंटे का AQI 417 था. यह वायु गुणवत्ता की गंभीर श्रेणी को दर्शाता है.
CPCBC यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले आकंड़ों के अनुसार 40 निगरानी स्टेशनों में से 32 स्टेशनों पर AQI 400 से पार दर्ज किया गया. GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के लागू होने के बाद भी AQI कम नहीं हो रहा है.
बता दें कि पूरे दिल्ली-NCR में निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही खनन से जुड़े कामों को भी रोक दिया है.
दिल्ली-NCR की प्रमुख सड़कों पर हर रोज पानी का छिड़काव अनिवार्य कर दिया गया है. हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इन शहरों लगा लॉकडाउन, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की बिगड़ी हालात, जानें क्या है पूरा मामला
हरियाणा और राजस्थान में भी AQI 400 पार
वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली ने बताया कि रविवार को दिल्ली में चलने वाले वाहनों से निकलने वाले धुएं से15.8 प्रतिशत तक वायु प्रदूषण बढ़ा.
साथ ही वायु प्रदूषण के बढ़ने में पराली जलाने मुख्य योगदान रहा. पराली का दिल्ली में कुल प्रदूषण का 25 प्रतिशत हिस्सा था. बता दें कि पराली जलाने की संख्या में भी खास कमी नहीं हो रही है. CPCBC ने यह भी बताया कि दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक PM2.5 था.
दिल्ली के अलावा हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में रविवार को इसी तरह के हाल देखने को मिले हैं. CPCBC के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा के बहादुरगढ़ में 445 और भिवानी में 415 AQI दर्ज किया गया.
दिल्ली और हरियाणा के बाद राजस्थान के बीकानेर में AQI 404 तक पहुंच गया. इसके अलावा कई अन्य राज्यों में हाल बेहद खराब ही रहे. प्रदूषण की वजह से लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के बाद सुलगेगा ये राज्य! अलगाववादियों ने दी हथियार उठाने की धमकी, टेंशन में सरकार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram