Air India Flight: नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये घटना मंत्रालय के संज्ञान में है. हम इस मामले पर आगे की कार्रवाई करेंगे.
Air India Flight: एयर इंडिया की भारत से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. खबरों के मुताबिक एक यात्री ने फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्री पर पेशाब कर दी. बुधवार को बैंकॉक जा रही फ्लाइट में ये अजीब-ओ-गरीब घटना घटी है. इस घटना की सूचना नागरिक उड्डयन मंत्रालय (DGCA) को दे दी गई है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने घटना पर क्या कहा ?
जब इस घटना के विषय में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये घटना मंत्रालय के संज्ञान में है. हम इस मामले पर आगे की कार्रवाई करेंगे. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “यदि ऐसी कोई घटना घटित हुई है, तो हम अवश्य उसपर एक्शन लेंगे”.
क्या हुआ घटनाक्रम?
जानकारी के मुताबिक, यह वाकया बिजनेस क्लास में हुआ. पीड़ित यात्री एक बड़ी कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी बताया जा रहा है, वह अपनी सीट पर बैठा था जब उसके बगल में बैठे एक अन्य यात्री ने कथित तौर पर उस पर पेशाब कर दी. घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर्स ने तुरंत कार्रवाई की और मामले को शांत करने की कोशिश की. फ्लाइट के बैंकॉक पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन पीड़ित ने औपचारिक शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया.
एयर इंडिया ने घटना पर क्या दी प्रतिक्रिया ?
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “9 अप्रैल 2025 को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट AI-2336 में एक यात्री के असभ्य व्यवहार की शिकायत क्रू को मिली. हमारे क्रू ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई.” प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मामले को इंडिपेडेंट कमिटी के सामने रखा जाएगा, जो इस पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहला मौका नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की घटना हुई हो. नवंबर 2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट में एक नशे में धुत यात्री ने एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दी थी. इसके अलावा, जून 2023 में मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री ने फ्लाइट के फर्श पर शौच और पेशाब किया था. इन घटनाओं ने एयरलाइन की साख को नुकसान पहुंचाया था और सख्त नियमों की मांग उठी थी.
यात्रियों में नाराजगी
इस ताजा घटना के बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों और नेटिजन्स ने एयर इंडिया की आलोचना शुरू कर दी है. कई लोगों का कहना है कि एयरलाइन को ऐसे असभ्य यात्रियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “एयर इंडिया में यह क्या हो रहा है? हर बार ऐसी शर्मनाक घटनाएं क्यों सामने आती हैं?”
हालांकि पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन एयर इंडिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को रिपोर्ट किया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी यात्री ने माफी मांग ली थी, जिसके बाद पीड़ित ने इसे आगे नहीं बढ़ाया.
ये भी पढ़ें..खड़गे का आरोपः बीजेपी ने धोखाधड़ी से जीता महाराष्ट्र चुनाव, बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की वकालत