Amul Milk Rate : अमूल दूध कंपनी ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. बाजार में हर प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी के बीच दूध के दामों में कटौती की है.
Amul Milk Rate : लंबे समय से दूध की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी लेकिन इस बार अमूल कंपनी ने एक लीटर दूध की कीमत में कटौती करके उपभोक्ताओं को राहत दी है. अमूल ने अपने प्रोडक्ट की कीमत घटा दिया है. अमूल ने अमूल ताजा, अमूल गोल्ड और टी स्पेशल दूध के दाम में 1 रुपये की कटौती की है. यह पहली बार हो रहा है कि जब किसी दूध की कंपनी ने देश में अपनी कीमत घटाई है. वहीं, इससे पहले अमूल ने साल 2024 में दूध के प्राइज में बढ़ोतरी की थी.
प्राइज घटने के बाद इतनी हुई कीमत
मालूम हो कि कई साल बाद कंपनी ने दूध के प्राइज को घटाया है. बीते कुछ समय से दूध की अन्य कंपनियां दूध में लगातार कीमत को बढ़ा रही थीं. वहीं, अमूल दूध के प्राइज में कटौती करने के बाद अन्य कंपनियों पर भी दबाव होगा कि वह अपने प्रोडक्ट की कीमत में कटौती करें. दूसरी तरफ रेट घटाने के बाद अमूल गोल्ड के एक लीटर के पाउच की कीमत 66 से 65 हो जाएगी. टी स्पेशल दूध की कीमत 62 से 61 रुपये हो गई है और अमूल ताजा दूध का प्राइज घटने के बाद 54 से प्रति लीटर घटकर 53 रुपये हो गई है.
क्यों घटाए गए दूध के दाम
साल के पहले महीने में किसी दूध की कंपनी ने दाम घटाने को लेकर उपभोक्ताओं को राहत देने का काम किया है. फिलहाल दाम को घटाने की कंपनी ने कोई वजह नहीं बताई है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उपभोक्ताओं को राहत देने का मतलब है कि बाजार में अपने प्रोडक्ट की प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है. वहीं, कीमत घटने से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी साथ ही अन्य कंपनियों पर भी अप्रत्यक्ष रूप से दबाव होगा कि उनका ग्राहक कहीं और न चला जाए. इससे पहले दाम में कटौती कर दी जाए. अमूल की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बाजार में हर प्रोडक्ट की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
यह भी पढ़ें- National Girl Child Day 2025 : आपकी लाडली को जरूर पता होने चाहिए उसके 10 कानूनी अधिकार