Amit Shah News : भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा क्रासिंग पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और कार्गो गेट का गृह मंत्री उद्घाटन करेंगे.
Amit Shah News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को देश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा क्रासिंग पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और कार्गो गेट का गृह मंत्री उद्घाटन करेंगे. शनिवार रात को ही अमित शाह कोलकाता पहुंच गए थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्य के वरिष्ठ BJP नेता ने उनका स्वागत किया.
सबसे व्यस्त भूमि बंदरगाहों में से एक
पेट्रापोल क्रॉसिंग दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन और भारत व बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है. बता दें कि पेट्रापोल-बेनापोल व्यापार और यात्री आवागमन के मामले में दोनों देशों के बीच सबसे महत्वपूर्ण भूमि सीमा क्रासिंग में से एक है. यह सबसे व्यस्त भूमि बंदरगाहों में से एक है, जिसकी वजह यह है कि दोनों देशों के बीच लगभग 70% व्यापार इसी बंदरगाह से होता है. केवल 20-25 अक्टूबर तक की बात करें तो लगभग 2,635 ट्रक इस बंदरगाह से गुजरे हैं, जिनमें 1,776 ट्रकें भारत की थी और 859 बांग्लादेश की थी.
BJP सदस्यता अभियान की भी करेंगे शुरुआत
भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा क्रासिंग पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री हुगली जिले के आरामबाग भी जाएंगे, जहां वो सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही कोलकाता के साल्टलेक इलाके में BJP के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, BJP ने इस बार बंगाल में एक करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने की ठानी है.
यह भी पढ़ें : सरायकेला में क्या इस बार भी दिखेगा चंपई सोरेन का जादू? JMM के गणेश महली बिगाड़ सकते हैं खेल