जम्मू और कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को देखते हुए मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ और सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है.
NEW DELHI: जम्मू और कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को देखते हुए मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ और सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है.सरकार ने कहा है कि सभी सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठ और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए और कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य है.
इसी सिलसिले में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार (5 फरवरी) को नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार,जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के प्रति कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के निरंतर और समन्वित प्रयासों के कारण जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद का इकोसिस्टम काफी कमजोर हो गया है.
आतंकवादियों को जड़ से खत्म करना मोदी सरकार का लक्ष्य
गृह मंत्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को zero infiltration का लक्ष्य रखकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठ और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए और कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. श्री शाह ने कहा कि नार्को नेटवर्क से घुसपैठ और आतंकियों को अपनी गतिविधियां चलाने में समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि नार्कोटिक्स के व्यापार से प्राप्त पैसे से हो रही टेरर फंडिंग के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई करने की ज़रूरत है. श्री शाह ने एजेंसियों से नए आपराधिक कानूनों के मद्देनज़र फ़ोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) के पदों में नई नियुक्तियां करने का भी निर्देश दिया. श्री शाह ने आतंकवाद-मुक्त जम्मू और कश्मीर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की मोदी सरकार की नीति पर बल दिया.
उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए तालमेल के साथ काम करना जारी रखने का निर्देश दिया. बैठक में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय गृह सचिव, आसूचना ब्यूरो के निदेशक, जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir: आतंकियों का होगा सफाया, बढ़ते आतंकी हमलों के बीच सुरक्षाबलों ने बनाया प्लान!