Article 370 Controversy : धारा 370 पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है.
08 November, 2024
Article 370 Controversy : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी के लिए पोस्टर लहराने के बाद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी एंट्री हो गई है. अमित शाह ने इस मामले में शुक्रवार को कहा कि न तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और न ही उनकी आने वाली पीढ़िया जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद को वापस ला पाएंगी. केंद्रीय मंत्री का यह बयान पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में विधानसभा चुनाव के लिए एक प्रचार रैली में बोलते हुए उन्होंने आर्टिकल 370 को बहाल करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रयास में कांग्रेस के समर्थन की वजह से हमला बोला है.
अमित शाह ने दी राहुल गांधी को चुनौती!
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के उम्मीदवार सुधीर गाडगिल और संजय काका पाटिल के लिए आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और एनसीपी (शरत चंद्र) प्रमुख शरद पवार समेत विपक्षी नेताओं ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध किया था. शाह ने आगे कहा कि मैं छत्रपति की इस धरती से बताना चाह रहा हूं कि राहुल गांधी न तो आप और न ही आपकी चौथी पीढ़ी आर्टिकल 370 को वापस ला पाएंगे क्योंकि वह इतिहास की बात हो गई है और देश का हर बच्चा कश्मीर के लिए मरने-मिटने को तैयार है.
विपक्षी पार्टियों ने किया जमकर विरोध
अमित शाह ने बताया कि पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला तो मैंने संसद में विधेयक पेश किया, लेकिन उस वक्त राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन इसका जमकर विरोध किया था. उन्होंने कहा ता कि अनुच्छेद 370 न हटाएं जाए क्योंकि इससे घाटी में जमकर खून खराबा होगा. शाह ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को भी हटाया गया और खून की नदी से छोड़ो किसी ने पत्थर उठाने की भी हिम्मत नहीं की. शाह ने बताया कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की यूपीए सरकार में कई आतंकी हमले हुए लेकिन मोदी सरकार आने के बाद उरी और पुलवामा होने की घटनाओं के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई जिससे कारण पाकिस्तान में आतंकी धरधराने लगे.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले AAP पर दबाव बनाएगी कांग्रेस, विभिन्न मुद्दों को लेकर शुरू की ‘न्याय यात्रा’