India-Pakistan Love Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी अब पुरानी हो चुकी है. अब भारत का बादल और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका को लेकर चर्चा हो रही है.
02 January, 2025
India-Pakistan Love Story: भारत और पाकिस्तान के युवक-युवती के बीच प्रेम हो जाना कोई नई बात नहीं है. पिछले 2 साल के दौरान सीमा हैदर-सचिन और अंजू-नसरुलाह के बीच प्रेम संबंधों ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी जगह पाई. इन चारों की लव स्टोरी अपने अंजाम तक पहुंची. इस बीच ताजा मामले में अलीगढ़ का युवक बादल बाबू पाकिस्तान में अपनी कथित प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन अवैध घुसपैठ के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब परिवार ने उसे वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है. अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक, बादल बाबू दिल्ली के गांधीनगर में सिलाई का काम किया करता था. इस बीच सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात पाकिस्तान की एक महिला से हुई. बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. वह बिना वीजा के कब और कैसे पहुंचा इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बादल ने लगाई सरकार से गुहार
समाचार एजेंसी के मुताबिक, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के बरला थाना क्षेत्र के गांव नगला खिटकारी का रहने वाला युवक बादल बाबू सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान की एक महिला से जुड़ा. दोनों के बीच प्यार हो गया. इस बीच अपने प्यार को पाने के लिए बादल बिना वीजा सरहद पार कर गया. ऐसे में वहां उसे अवैध रूप से घुसने की वजह से पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए बादल के परिवार के लोगों को और हिंदुस्तान में मालूम हुआ कि वह पाकिस्तान में है. इसके बाद से अलीगढ़ में परिवार के लोग बहुत परेशान हैं. इसके साथ ही अब परिवार ने उसको जल्द से जल्द वापस भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.
कैसे हुआ प्यार
बताया जा रहा है कि दिल्ली के गांधी नगर में सिलाई का काम करने वाले बादल बाबू की सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की किसी महिला के साथ मुलाकात हुआ. फिर चैटिंग शुरू हुई जिसके बाद में वो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद वह अवैध तरीके से पाकिस्तान चल गया. अलीगढ़ के सीओ गर्वित सिंह का कहना है कि न्यूज और वीडियो सोशल मीडिया और कुछ और न्यूज प्लेटफॉर्म पर बादल के पाकिस्तान जाने का वीडियो वायरल है. दावा किया गया है कि बादल नाम का व्यक्ति जो अलीगढ़ का रहने वाला है उसको पाकिस्तानी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. यह अलग बात है कि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- इस साल विदाई तय है
परेशान हैं घर वाले
उधर, परिवार का कहना है कि आखिरी बार बादल से बात कई महीने पहले हुई थी. परिजन का कहना है कि बादल पिछली बार आया था तब अपने सारे दस्तावेज यहीं अलीगढ़ में रख गया था. अब सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि बादल पाकिस्तान में है और उसे वहां की पुलिस ने पकड़ लिया है. ऐसे में परिजन की परेशानी बढ़ गई है. बादल के एक बहन और तीन भाई हैं. कहा जा रहा है कि बादल इससे पहले भी अगस्त महीने में पाकिस्तान जाने के लिए निकला था लेकिन वह जा नहीं सका था.
पाकिस्तान से किया वीडियो कॉल !
बादल की मां का कहना है कि बेटे कहना था कि वह दुबई जाने के लिए कागज बनवा रहा है. तब भी मना किया था कि बेटा वहां मत जाओ. इस पर बादल ने कहा था कि नहीं जाऊंगा. परिवार का कहना है कि उसके पास तो मोबाइल भी नहीं है. उसका मोबाइल बेकार हो गया. उसने दोस्त के मोबाइल से कई महीने पहले कॉल की थी. वहीं, अब पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें पता चला कि कुछ दिन पहले उसने पाकिस्तानी नंबर से अपने परिवार को वीडियो कॉल किया था.
यह भी पढ़ेंः भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकाला गया जहरीला कचरा