Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ को लेकर SP प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष से सवाल पूछा कि अभी तक ठीक से मृतकों का आंकड़ा नहीं बताया गया है. वहीं, SP प्रमुख बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह लोग चाहते थे कि कुंभ में बड़ी हानि हो जाए.
Mahakumbh Stampede : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मुझे किसी न्यूज चैनल से पता चला है कि महाकुंभ में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का इंतजाम किया गया था. लेकिन फिर यह घटना कैसे हो गई? इस पर सीएम योगी ने पलटवार किया.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे और SP प्रमुख अखिलेश यादव ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. यह लोग पहले दिन से ही चाहते आए हैं कि यह पर कोई अनहोनी घटना हो जाए. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं का बयान सदन में सनातन धर्म के खिलाफ है और यह लोग सनातन के खिलाफ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि घटना काफी निंदनीय थी लेकिन घायलों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना काफी दुखद लेकिन प्रशासन ने इसको तुरंत संभाल लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने का प्रयास किया गया. लाखों की संख्या में श्रद्धालु के मौजूद होने के बाद हमारी प्राथमिकता किसी भी तरह की हताहतों से बचना था. दुर्भाग्य से एक घटना घटी लेकिन त्वरित प्रतिक्रिया ने नुकसान को कम करने में मदद की. मृतकों के प्रति हमने संवेदना व्यक्त की और वित्तीय मुआवजे की घोषणा की. घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक नया आयोग बनाया गया है. लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता 8-9 करोड़ मौजूद लोगों को सुरक्षित वापसी भेजना है.
महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई :SP प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने बजट में बहुत सारे आंकड़े पेश किए हैं लेकिन सबसे पहले यह बताना चाहिए कि महाकुंभ भगदड़ में कितने लोगों की जान चली गई. मैं इस सदन में मांग करता हूं कि महाकुंभ प्रबंधन के बारे में बताने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. इसके अलावा महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया की जिम्मेदारी केंद्र को सौंपनी चाहिए. साथ ही महाकुंभ में हुई त्रासदी के लिए जिम्मेदारी लोगों और सच्चाई को छिपाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.
हादसे में हुई मौतों का आंकड़ा पेश करें सरकार
अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा कि महाकुंभ में हुई हादसे हुई मौतों और घायलों का आंकड़ा पेश करें. साथ ही उनके इलाज, भोजन, पानी, परिवहन दवाइयों और डॉक्टरों के भी आंकडे़ पेश किए जाएं. SP प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में डबल इंजन की सरकार से पूछना चाहते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए, छिपाए और मिटाए गए. बता दें कि महाकुंभ भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए गए. अभी इस भगदड़ का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है. भगदड़ में हुई मौतों को लेकर लगातार संसद और उसके बाहर विरोध किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश, CM योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी; खिंचवाई फोटो