Akhilesh Yadav In Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव संगम नगरी पहुंचे हैं. वह महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
Akhilesh Yadav In Mahakumbh 2025: तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ अलौकिक वैभव बिखेर रहा है. इस महाकुंभ से कई बड़े सियासी संदेश भी निकले हैं. इसी क्रम में सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी संगम नगरी पहुंचे हैं.
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और साथ ही वह त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाई. बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्ष के पहले नेता हैं, जिन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इसी के साथ अखिलेश यादव ने कई बड़े सियासी संदेश दिए हैं.
महाकुंभ में पहुंचने वाले विपक्ष के पहले नेता
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के पहले नेता हैं, जो महाकुंभ पहुंचे हैं. अभी तक संगम में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता डुबकी लगा चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने BJP के हमलों को जवाब देने की कोशिश की है.
VIDEO | UP: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav arrives in Prayagraj.#AkhileshYadav pic.twitter.com/kE9NvDIbwe
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2025
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इस दौरे से BJP के साथ विपक्षी दलों के नेताओं को भी हिन्दुत्व और बहुसंख्यक भावनाओं का ध्यान रखने का मैसेज देने की भी कोशिश की है. बता दें कि कुछ समय पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी के भी महाकुंभ में आने की चर्चाएं हो रही थी.
अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव के बाद क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेता भी महाकुंभ में स्नान करने आएंगे या नहीं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. साथ ही राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस दिन लागू होगा UCC, जानें यूनिफॉर्म सिविल कोड से आम लोगों पर क्या पड़ेगा असर
अखिलेश यादव ने हरिद्वार में लगाई थी डुबकी
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई थी. स्नान करने के बाद उन्होंने कहा था कि महाकुंभ का आयोजन हमारे हिन्दू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है. साथ ही परिवार के साथ महाकुंभ जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हमें उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी और सही इंतजाम करेगी.
"महाकुंभ का आयोजन हमारे हिन्दू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है। हमें उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी और सही इंतजाम करेगी।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 15, 2025
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/ZUMq6A5tcd
इसे लेकर BJP ने उन्हें जमकर घेरा था. इसके बाद 22 जनवरी को महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट बैठक को लेकर भी अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाए. कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक कर BJP पॉलिटिकल संदेश देना चाहती है.
अखिलेश को सुनायी खरी खरी
— Sudhir Mishra
उम्मीद है कि संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित्त शांत हो जाएगा?
अखिलेश यादव कुंभ की भव्यता और दिव्यता पर शायद अब कुछ सकारात्मक बोलेंगे?
कुंभ को लेकर लगातार नकारात्मक अफवाहें फैला रहे थे अखिलेश? pic.twitter.com/KYiIgTnv2w(@Sudhir_mish) January 26, 2025
अब अखिलेश यादव के दौरे पर BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता पर शायद अब कुछ सकारात्मक बोलेंगे. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव के बाद विपक्ष का कौन सा बड़ा नेता संगम में डुबकी लगाएगा.
यह भी पढ़ें: AAP-दा, गाली-गलौज पार्टी… दिल्ली में AI से बने ‘मीम’ ने बढ़ाई सियासी गर्मी, आप भी देखें वायरल कंटेंट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram