Akhilesh Yadav on Sambhal issue: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संभल मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि वह अतीत को खोदने की कोशिश कर रहे हैं.
Akhilesh Yadav on Sambhal issue: संभल को लेकर संसद से सड़क तक सियासत गर्म हो चुकी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरे में लेते हुए संभल मुद्दे पर जमकर बयान-बाजी की है. उन्होंने कहा कि जिनके पास भविष्य की कोई योजना नहीं है, वे अतीत को खोदने की कोशिश कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर आप उत्तर प्रदेश या देश में कहीं भी इस तरह का अभियान चलाएंगे, तो आपको बहुत सारी चीजें मिलेंगी. इसलिए मैं कहता रहता हूं कि हम ऐसे खुदाई करने वाले लोग नहीं हैं. इतिहास के पन्नों की कुछ खराब चीजें नहीं खोदना चाहते. हम लोग नए रास्ते खोजने वाले लोग हैं. जो नहीं जानते कि वे भविष्य में क्या करना चाहते हैं, वे अतीत को खोदते हैं.
अधिकारियों ने दी जानकारी
इस मुद्दे पर बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि संभल में भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर दो क्षतिग्रस्त मूर्तियां पाई गई हैं, जिसे 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर से खोला गया था. श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोला गया. मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और एक शिवलिंग भी मिली. ये मंदिर साल 1978 से बंद था. घटनास्थल पर मौजूद संजीव शर्मा ने कहा कि कुएं में क्षतिग्रस्त लक्ष्मी की मूर्ति और एक पार्वती की मूर्ति भी मिली है.
योगी ने क्या कहा ?
संभल के मुद्दे पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मंदिर अचानक से सामने नहीं आ गया. यह हमारी चिरस्थायी विरासत और हमारे इतिहास की सच्चाई है. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सच्चाई को दबाने और कुंभ जैसे सांस्कृतिक आयोजनों को कलंकित करने का प्रयास करते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम राजस्थान को देंगे 46,300 करोड़ रुपये की सौगात, किन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन