वाराणसी-दिल्ली के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.अब उन्हें एक और फ्लाइट की सुविधा मिलने जा रही है. दिल्ली और वाराणसी के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते् हुए AIR INDIA ने 6 फरवरी से नई विमान सेवा शुरू की है.
NEW DELHI: वाराणसी-दिल्ली के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.अब उन्हें एक और फ्लाइट की सुविधा मिलने जा रही है. दिल्ली और वाराणसी के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते् हुए AIR INDIA ने 6 फरवरी से नई विमान सेवा शुरू की है. AIR INDIA को DGCA से अनुमति मिल गई है.
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार AIR INDIA का विमान IX 1187 शाम 7.35 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर रात 9.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा. फिर यही विमान IX 1203 बनकर रात 9.50 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर रात 11.25 बजे दिल्ली पहुंचेगा. इसके अलावा वाराणसी से अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं दिल्ली के लिए 6 फरवरी से नई विमान सेवा शुरू हो रही है. जबकि लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी से वाराणसी-अहमदाबाद के बीच आकासा एयरलाइंस की नई विमान सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी.
अहमदाबाद-वाराणसी के बीच आकासा की पहली उड़ान सेवा 16 फरवरी से
मालूम हो कि इस हवाई रूट पर आकासा की पहली विमान सेवा है. आकासा एयरलाइंस का विमान QP 1431 अहमदाबाद से सुबह 8.10 बजे उड़ान भरकर सुबह 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगा और फिर यही विमान QP 1432 बनकर सुबह 10.45 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर दोपहर 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा. इस सुविधा से वाराणसी और अहमदाबाद के बीच हवाई यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः Air India की फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में निकली अफवाह; होगी कार्रवाई