Aligarh Shiv Mandir News: संभल के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मंदिर मिला है. यह मंदिल मुस्लिम बहुल इलाके में मिली जो खंडहर हो चुकी है.
Aligarh Shiv Mandir News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पुराना और खंडहर मंदिर से शिवलिंग और कुछ टुटी हुई मूर्तियां मिली हैं. इसे लेकर बजरंग दल ने दावा किया है कि मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है. बजरंग दल के संयोजक अंकुर शिवाजी ने बताया कि उन्हें मंदिर के बारे में सूचना मिली थी. ये मंदिर लंबे समय से बंद थी. इलाके में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने की वजह से लोग शिकायत नहीं कर पा रहे थे.
मंदिर के मिले अवशेष
अंकुर शिवाजी ने मंदिर को लेकर कहा कि मंदिर की सफाई करने पर एक शिवलिंग और टूटी हुई कुछ मूर्तियां मिली हैं. 22 साल से इस इलाके में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि यहां रहने वाले लोग बहुत पहले ही अपना सामान और कुछ मूर्तियां लेकर इस इलाके को छोड़ गए थे. उन्होंने मंदिर को खाली छोड़ दिया. तब से मंदिर में कोई भी नहीं गया. मंदिर की जमीन पर कथित अतिक्रमण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. SP मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी.
पहले रहते थे हिंदू परिवार
स्थानीय नागरिकों ने बताया की सराय रहमान की कंजर वाली गली में पहले कुछ हिंदू परिवार रहता था. उस दौरान ही वहां पर मंदिर की स्थापना की गई थी. बाद में हिंदू परिवार अपना मकान बेचकर चले गए और मूर्तियों को भी अपने साथ ले गए. इसके बाद से इस मंदिर में कोई पूजा-अर्चना नहीं हुई.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक पाठक ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. इस दौरान उन्हें मंदिर पर अवैध कब्जे की शिकायत भी मिली है. प्रशासन ने कहा है कि इस संबंध में जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: अब तमिलनाडु के सलेम में मिली 725 साल पुरानी मूर्तियां, जांच में जुटी पुलिस