Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. ऐसे में दिल्ली इलाके की मोतालाल नेहरू रोड का बंगला बेहद खास है.
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश इस समय शोक में डूबा है. इस बीच लुटियंस दिल्ली इलाके की मोतीलाल नेहरू रोड का बंगला नंबर 3 बेहद खास एहमियत रहखता है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह रिटायरमेंट के बाद 10 साल से ज्यादा वक्त तक इसी बंगले में रहे.
पद छोड़ने के बाद दिल्ली में ही रहें
साल 2014 में जब प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद से मनमोहन सिंह दिल्ली में ही रहे. मई 2014 में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मनमोहन सिंह राष्ट्रीय राजधानी में 3 एकड़ के भूखंड पर बने इस बड़े टाइप-ऐट बंगले में रहने चले गए थे. प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह 10 साल तक सात रेस कोर्स रोड (अब 7 लोक कल्याण मार्ग) के आवास में रहे. ये प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है.
बंगले को फिर दिया गया रूप
इससे पहले 4 बेडरूम वाला मोतीलाल नेहरू रोड का बंगला नंबर 3 दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आधिकारिक निवास था. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद इसे खाली कर दिया था. साल 2019 में 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. शीला दीक्षित के बंगला खाली करने के बाद सीपीडब्ल्यूडी ने पूरे फर्श और खंभों को फिर से बनाकर बंगले का पूर्ण नवीनीकरण और मरम्मत की थी.
कई बड़े पेड़ बंगले में थे
पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते मनमोहन सिंह को अपने परिवार के साथ SPG सुरक्षा मिली थी. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ लुटियंस दिल्ली के इस प्रमुख पते पर रहने आए थे, तब बंगले में पीपल, अर्जुन, गूलर, मरोरफली, जामुन, नीम, आम और सीमल समेत लगभग 40 बड़े पेड़ थे, जो पक्षियों और स्तनधारियों की लगभग 60 प्रजातियों को आश्रय देते हैं. इस बंगले के बड़े से लॉन में बड़ी संख्या में चमगादड़ भी रहा करते थे.
यह भी पढ़ें: Om Prakash Chautala: सीएम से लेकर जेल की सजा काटने तक कैसा था ओम प्रकाश चौटाला का सफर?